मिर्ज़ापुर -सरदार बल्लभ भाई पटेल की 145वीं जयन्ती के मौके पर सांसद अनुप्रिया पटेल ने किया बल्लभ भाई पटेल की मूर्ति का अनावरण

अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद मिर्जापुर व पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने सरदार बल्लभ भाई पटेल की मूर्ति का अनावरण किया।

सरदार बल्लभ भाई पटेल की 145वीं जयन्ती की पूर्व संध्या पर पर सरिया गांव के पंचायत भवन पर स्थापित लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की मूर्ति का अनावरण पूर्व मंत्री एवं जनपद की सांसद अनुप्रिया पटेल ने किया ।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ऐसी विभूति थे जो देश के सभी राज्यों को एक किए। आज जो हम खुली हवा में सांस ले रही हैं उन्हीं की देन है।

सरिया गांव की महक जनपद के हर गांव तक जाना चाहिए

सांसद महोदय ने गांव में श्री पटेल की मूर्ति की स्थापना पर गांव वालों को बधाई देते हुए कहा कि जनपद मिर्जापुर के एक एक गांव में सरदार पटेल की मूर्ति स्थापित होना चाहिए। सरिया गांव की महक जनपद के हर गांव तक जाना चाहिए।

ये भी पढ़े-बिजनौर : अचानक सड़क पर हुआ कुछ ऐसा की मच गया ‘कोहराम’

उन्होंने सरदार पटेल के कृतित्व व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लौहपुरुष के व्यक्तित्त्व को शब्दों से बयां नहीं किया जा सकता है। कार्यकारिणी में बहुमत के बाद भी सरदार पटेल ने देश के लिए कुर्सी की परवाह नहीं की।सरदार पटेल की प्रतिमा की प्रतिमा के अनावरण पर कहा की सरदार पटेल का राष्ट्रीय स्मारक देश की राजधानी नई दिल्ली में बनना चाहिए।

मिर्जापुर का नाम देश के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों के लिखा जाएगा

सांसद महोदया ने अपने पिता सोनेलाल पटेल के विषय में कहा कि सोनेलाल ने अपना पूरा जीवन समाज के लिए समर्पित कर दिया।आज मैं संसद में आवाज उठा रही हूं तो आप लोगों के बदौलत। मिर्जापुर का नाम देश के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों के लिखा जाएगा।

सांसद महोदया ने लोगों से अपील किया कि कोरोना का संकट अभी टला नहीं है। सर्दी में कोरोना के बढ़ने की भी सम्भावना व्यक्त की जा रही है। इसलिये अधिक सतर्क रहने की भी जरुरत है। और उन्होंने सभी लोगों से मास्क लगाने की अपील किया ।

क्षेत्र की समस्याओं से सांसद महोदया को अवगत कराया

कार्यक्रम का संचालन भारतीय किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष प्रहलाद सिंह ने किया ,भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह क्षेत्र की समस्याओं से सांसद महोदया को अवगत कराया, कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थी कि रास्ते में सोनपुर जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर अरूणेश सिंह के आवास पर सांसद महोदया का माल्यार्पण कर अंगवत्रम देकर सम्मानित किया गया, विशिष्ट अतिथि के रूप में गौरव सिंह पटेल रहें, अध्यक्षता संतोष कुमार सिंह पटेल ग्राम प्रधान ने किया।

 

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button