उन्नाव : नगरपालिका और जिला प्रशासन की लापरवाही की कीमत ‘मजदूर की ज़िंदगी’

नगरपालिका और जिला प्रशासन की लापरवाही की कीमत शहर के बीचोबीच बन रहे मानक विहीन बेसमेंट के ढह जाने से एक मजदूर को अपनी जान दे कर चुकानी पड़ी।

नगरपालिका और जिला प्रशासन की लापरवाही की कीमत (Negligence of Municipal and District Administration) शहर के बीचोबीच बन रहे मानक विहीन बेसमेंट के ढह जाने से एक मजदूर को अपनी जान दे कर चुकानी पड़ी। कोतवाली गंगाघाट क्षेत्र के राजधानी मार्ग पर बेसमेंट ढह जाने से काम कर रहे मजदूर दब गए।

अन्य घायलों को भर्ती कर ईलाज किया जा रहा है

जिसके बाद स्थानीय लोगों ने कड़ी मसक्कत के बाद दबे मजदूरों को बाहर निकाला, एक मजदूर अधिक गहराई में दब जाने से जेसीबी द्वारा लगभग 40 मिनट बाद निकाल कर अस्पताल पहुँचाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।जबकि अन्य घायलों को भर्ती कर ईलाज किया जा रहा है।

उन्नाव के बिहार थाना क्षेत्र के रघुनाथ खेड़ा निवासी मदन दब गए

अवैध रूप से बन रहे बेसमेंट में बिना सुरक्षा के काम कर रहे मजदूरों की बेसमेंट ढह जाने से एक की मौत हो गयी और कई मजदूर घायल हो गए।राजधानी मार्ग के किनारे एक बेसमेंट में कुछ मजदूर निर्माण कार्य कर रहे थे कि अचानक सड़क ओर से बनी पुरानी बीम ढह गई जिससे काम कर रहे मजदूर छत्तीसगढ़ राज्य के मुंगेर जिला निवासी 32 वर्षीय धनी,35 वर्षीय सरवन तथा उन्नाव के बिहार थाना क्षेत्र के रघुनाथ खेड़ा निवासी मदन दब गए।जबकि शुक्लागंज के आजादनगर निवासी रोहित उर्फ कल्लू की गहराई में लंबे समय तक दबे रहने से मौत हो गयी।

ये भी पढ़े-मिर्ज़ापुर -सरदार बल्लभ भाई पटेल की 145वीं जयन्ती के मौके पर सांसद अनुप्रिया पटेल ने किया बल्लभ भाई पटेल की मूर्ति का अनावरण

खुदाई में नहीं अपनाए सुरक्षा के मानक

आस पड़ोस के लोगों ने बताया कि बेसमेंट की खोदाई में सुरक्षा को लेकर कोई मानक नहीं अपनाए गए थे। खोदाई कार्य में अपनाए जा रहे लापरवाह रवैये की शिकायत कुछ लोगों ने प्लाट मालिक सहित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से भी की थी। सर्वोदय नगर का रहने वाला ठेकेदार राजेंद्र मजदूरों से काम करा रहा था। ठेकेदार ने बताया कि प्लाट मलिक रज्जन तिवारी की सुरभि ट्रेडर्स के नाम से उसी प्लाट पर बिल्डिग मैटीरियल की दुकान है। प्लाट मालिक ने खोदाई के दौरान मजदूरों की सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं कराए थे। गंगाघाट कोतवाल अरविद कुमार सिंह पूरी फोर्स के साथ घटनास्थल पर मौजूद रहे। सिटी मजिस्ट्रेट चंदन पटेल, सीओ सिटी गौरव त्रिपाठी भी घटनास्थल पर पहुंचे व लापरवाही से कराई जा रही खोदाई को लेकर नाराजगी जताई।

प्लाट मालिक पर होगी एफआइआर

– सिटी मजिस्ट्रेट चंदन पटेल ने बताया कि प्लाट मालिक लापरवाही पूर्ण ढंग से बेसमेंट की खोदाई करा रहे थे। उनके खिलाफ एफआइआर की जाएगी। बेसमेंट के गड्ढे को जेसीबी से भरवाने के निर्देश दे दिए गए हैं। इससे कोई हादसा न हो सके।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button