कृषि आंदोलन के बीच बड़ी खबर: NIA इस किसान नेता से करेगी पूछताछ, फंडिंग को लेकर…

कृषि कानूनों के आंदोलन और सरकार के साथ बैठकों के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. एनआईए ने किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा को फंडिंग के मामलो को लेकर पूछताछ के लिए बुलाया है.

कृषि कानूनों के आंदोलन और सरकार के साथ बैठकों के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. एनआईए (NIA) ने किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा को फंडिंग के मामलो को लेकर पूछताछ के लिए बुलाया है. ये फंडिंग भारत विरोधी संगठनों की ओर से कई एनजीओ को की गई है. इसी बाबत लोक भलाई इंसाफ वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष बलदेव सिंह सिरसा को पूछताछ के लिए बुलाया है.

मिली जानकारी के मुताबिक, 17 जनवरी को बलदेव सिरसा से पूछताछ की जा सकती है. बलदेव सिंह सिरसा सरकार के साथ होने वाली बैठकों में शामिल रहे हैं. आपको बता दें कि, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) खालिस्तानी संगठनों और उससे जुड़े एनजीओ की फंडिंग पर नजर रखे हुए है. एनआईए (NIA) ने खालिस्तानी संगठन और इनके द्वारा किए जाने वाले एनजीओ (NIA) की फंडिंग की लिस्ट तैयार की है.

ये एनजीओ विदेश से मिले धन को भारत में हिंसा फैलाने और देशविरोधी गतिविधियों में इस्तेमाल करते हैं. गौरतलब है कि, भारत में चल रहे प्रदर्शन को लेकर अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा में खालिस्तानी समर्थकों ने भारतीय दूतावासों पर विरोध प्रदर्शन किया था.

ये भी पढ़ें-अयोध्या: राममंदिर निर्माण के लिए जुटाया जा रहा चंदा, CM योगी ने दिया दो लाख का चेक

कृषि कानून के विरोध में पिछले 51 दिनों से दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे किसानों के साथ 15 जनवरी को सरकार के साथ 9वें दौर की बैठक भी बेनतीजा रही. अगली बैठक के लिए किसानों को 19 जनवरी का समय दिया गया है. वहीं तीनों कृषि कानूनों को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सुनवाई हो सकती है. इसके साथ ही दिल्ली बॉर्डर से किसानों को हटाने संबंधी याचिका पर भी सुनवाई होने की उम्मीद की जा रही है. कोर्ट में इन यााचिकाओं पर सीजेआई एसए बोबडे की अध्यक्षता वाली पीठ सुनवाई कर सकती है. इस बेंच में न्यायमूर्ति एल. नागेश्वर राव और विंसेंट सरन शामिल हैं. इससे पहले 12 जनवरी को कोर्ट ने अगले आदेश तक तीनों कृषि कानूनों के अमल पर रोक लगा दी थी. कोर्ट ने एक कमेटी का गठन किया है जिसमें चार लोगों को शामिल किया गया है.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button