बड़ी खबर: किसान आंदोलन के बीच अन्नदाताओं को भेजा गया 50 लाख का नोटिस

केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर किसानों का प्रदर्शन लगातार 23वें दिन भी जारी है।

केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर किसानों (Farmers) का प्रदर्शन लगातार 23वें दिन भी जारी है। दिसंबर की कपकपाती ठंड में सड़कों पर अपनी मांगों को लेकर किसान डटे हुए हैं। वहीं, किसानों के आंदोलन के बीच बड़ी खबर सामने आई है। किसान आंदोलन में भाग लेने वाले किसानों को ‘शांति भंग’ की आशंका के तहत किसान नेताओं को 50 लाख रुपये के पर्सनल बॉन्ड का नोटिस जारी किये जाने का मामला सामने आया है।

किसान (Farmers) नेताओं को 50 लाख रुपये का नोटिस

दरअसल, मामला उत्तर प्रदेश के संभल जिले का है, जहां केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों (Farmers) को ‘उकसाने’ से रोकने के लिए उपजिला मजिस्ट्रेट (एसडीएम) की ओर से किसान नेताओं को 50 लाख रुपये का नोटिस भेजा गया है। हालांकि, बाद में इस नोटिस में संशोधन कर 50 लाख की रकम को 50 हजार रुपये कर दिया गया।

farmer

ये भी पढ़े-चावल का पानी पौधों में डालने से होते हैं ये गजब के फायदा…

इस नोटिस में कहा गया है कि ‘किसान गांव-गांव जाकर किसानों (Farmers) को भड़का रहे हैं और अफवाह फैला रहे हैं, जिससे कानून-व्यवस्था खराब हो सकती है।’ वहीं किसान नेताओं ने ऐसी नोटिस को लोकतांत्रिक प्रदर्शन का गला दबाने की कोशिश करार दिया है।

धारा 111 के तहत भेजे गए किसानों (Farmers) को नोटिस

बता दें कि ये नोटिस 12 और 13 दिसंबर को धारा 111 के तहत भेजे गए हैं, जिसमें किसान नेताओं से जवाब मांगा गया है कि किसानों (Farmers) पर एक साल तक शांति बनाए रखने के 50 लाख रूपए का मुचलका क्यों न लगाया जाए। नोटिस में लिखा है कि किसान, किसान आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं, जिससे कानून-व्यवस्था भंग होने की संभावना है। ये किसान, किसान आंदोलन में हिस्सा ले रहे किसान संगठनों के सदस्य हैं।

Meeting

ये भी पढ़े-जहर बेच कर लाखों कमा रहा है ये व्यक्ति, पढ़े पूरी खबर

…इसलिए भेजा गया नोटिस

गुरुवार को एसडीएम दीपेंद्र यादव ने कहा कि ‘हमें हयात नगर पुलिस थाने से रिपोर्ट मिली थी कि कुछ व्यक्ति किसानों (Farmers) को उकसा रहे हैं और इससे शांति भंग होने की आशंका है।’

उन्होंने कहा कि थाना अध्यक्ष की रिपोर्ट में बताया गया था कि इन लोगों को 50-50 हजार रूपए के मुचलके से पाबंद किया गया। जिन छह किसानों (Farmers) को नोटिस दिया गया, उनमें भारतीय किसान यूनियन (असली) संभल के जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह यादव के अलावा जयवीर सिंह, ब्रह्मचारी यादव, सतेंद्र यादव, रौदास और वीर सिंह शमिल हैं, जिन्होंने यह मुचलका भरने से इनकार कर दिया है।

Farmers

किसी भी हालत में नहीं भरेंगे ये मुचलके- Farmers

किसान नेता यादव ने कहा कि ‘हम ये मुचलके किसी भी हालत में नहीं भरेंगे, चाहे हमें जेल हो जाए, चाहे फांसी हो जाए। हमने कोई गुनाह नहीं किया है, हम अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं।’

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button