NSA मीटिंग से पहले पाकिस्तान ने भारत को फिर उकसाया

नई दिल्ली। कई दौर बातचीत के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच नई दिल्ली में तय हुई नैशनल सिक्यॉरिटी अडवाइजर लेवल (NSA) की मीटिंग में पाकिस्तान ने पेंच डाल दिया है। भारत को उकसाते हुए पाकिस्तान ने 23 अगस्त को कश्मीरी अलगाववादियों को एनएसए सरताज अजीज से बात करने का न्योता दे दिया है।
खबर के मुताबिक, हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी, मीरवाइज फारूक और यासीन मलिक समेत एक दर्जन से भी ज्यादा अलगाववादी नेताओं को अजीज के साथ नई दिल्ली में डिनर पर बुलाया गया है। दिलचस्प बात यह है कि पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल रहील शरीफ और आईएसआई चीफ लेफ्टिनेंट जनरल रिजवान अख्तर ने पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ से इस मीटिंग के सिलसिले में बात की थी। शरीफ ने उसके एक दिन पहले एनएसए मीटिंग के अजेंडे पर पाकिस्तान सरकार के टॉप अधिकारियों की मीटिंग भी बुलाई थी।
गौरतलब है कि सरताज 23 को दिल्ली आ रहे हैं और यहां उनकी भारत के नैशनल सिक्यॉरिटी अडवाइजर अजीत डोभाल से मीटिंग तय है। बता दें कि पिछले साल अगस्त में भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त की कश्मीरी अलगाववादियों से मुलाकात के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ विदेश सचिव स्तर की वार्ता रद्द कर दी थी।
दरअसल, पिछले महीने रूस के उफा में पीएम नरेंद्र मोदी और नवाज शरीफ ने 23-24 अगस्त को एनएसए स्तर की मीटिंग तय की थी। उफा में दिए गए साझा बयान के मुताबिक, मीटिंग में आतंक से जुड़े हर मुद्दे पर बात की जाएगी।
माना जा रहा है भारत इस मीटिंग में पुरजोर तरीके से आतंक का मुद्दा उठाएगा। इसमें हाल ही में उधमपुर और गुरदासपुर में हुई आतंकी वारदातें भा शामिल रहेंगी। इन दो आतंकी हमलों और इस्लामाबाद में होने वाली कॉमनवेल्थ पार्ल्यामेंट्री मीटिंग में जम्मू-कश्मीर के स्पीकर को न बुलाने के बाद दोनों देशों के बीच खासा तनाव चल रहा है। कयास यह भी लगाए जा रहे थे कि मीटिंग रद्द की जा सकती है, लेकिन भारत ने मीटिंग की तारीख में भी बदलाव नहीं किया।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]