नई दिल्ली: एक महीने में आसमान में दो बार दिखने वाला है ‘Blue Moon’

इस वर्ष का अक्टूबर महीना को 'ब्लू मून' का गवाह बनेगा और इस दौरान एक महीने के भीतर दूसरी बार।

नई दिल्ली: इस वर्ष का अक्टूबर महीना को ‘ब्लू मून’ का गवाह बनेगा और इस दौरान एक महीने के भीतर दूसरी बार दुर्लभ पूर्ण चंद्र दिखेगा। आम तौर पर हर महीने में एक बार पूर्णिमा और एक बार अमावस्या होती है। इस सप्ताह ब्लू मून दिखेगा।

दरअसल, अक्टूबर माह के अंतिम शनिवार को दुर्लभ चांद देखने को मिलेगा। सामान्य तौर पर हर माह एक बार पूर्णिमा और एक बार अमावस्या होती है लेकिन इस बार एक ही माह में दो बार आसमान में पूरा चांद खिल रहा है। इस तरह की घटना में महीने के दूसरे पूर्णिमा के चांद को ‘ब्लू मून’ कहते हैं।

दिल्ली के नेहरू तारामंडल की निदेशक एन रत्नाश्री ने बताया, ’30 दिन के महीने के दौरान ब्लू मून होना कोई आम बात नहीं है।’ उन्होने आगे बताया कि 30 दिन वाले महीने में पिछली बार 30 जून, 2007 को ‘ब्लू मून’ रहा था और अगली बार यह 30 सितंबर 2050 को होगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 में दो बार ऐसा अवसर आया जब ‘ब्लू मून’ की घटना हुई। उस दौरान पहला ‘ब्लू मून’ 31 जनवरी जबकि दूसरा 31 मार्च को हुआ। इसके बाद अगला ‘ब्लू मून’ 31 अगस्त 2023 को होगा।

हालांकि इसे ब्लू मून कहा जाता है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि चांद ब्लू होगा। इसका अर्थ समय से है जब एक माह में दूसरी बार पूरा चांद दिखेगा। उल्लेखनीय है कि 1 अक्टूबर को पूर्णिमा थी और अब 31 अक्टूबर को पूर्णिमा होगी। नेहरू तारामंडल के निदेशक अरविंद प्रांजपेय ने चंद्रमा के इस संयोग का जिक्र करते हुए बताया कि ‘चंद्र मास की अवधि 29.531 दिनों अथवा 29 दिन, 12 घंटे, 44 मिनट और 38 सेकेंड की होती है, इसलिए एक ही महीने में दो बार पूर्णिमा होने के लिए पहली पूर्णिमा उस महीने की पहली या दूसरी तारीख को होनी चाहिए।

 

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button