सोमवती अमावस्या: जरूर करें ये उपाय, दूर हो जाएंगे सारे कष्ट

आज सोमवती अमावस्या है। सोमवती अमावस्या पर महिलाओं ने संतान और जीवनसाथी की लंबी आयु के लिए व्रत रखा है।

आज सोमवती अमावस्या है। सोमवती अमावस्या (Somavati Amavasya) पर महिलाओं ने संतान और जीवनसाथी की लंबी आयु के लिए व्रत रखा है। महिलाएं आज पीपल के पेड़ की पूजा अर्चना करेंगी और जल देंगी। इसके साथ ही धागा बांधकर पीपल के पेड़ की परिक्रमा करेंगी और शनि देव के मंत्र और भगवान शिव की भी पूजा करेंगी। सनातन धर्म में, सोमवती अमावस्या का काफी महत्त्व बाताया गया है।

ये भी पढ़े-बिहार: बगहा में विस्फोटक पदार्थ के साथ पकड़े गए 2 नक्सली

सोमवती अमावस्या (Somavati Amavasya) पर किए जाने वाले उपाय

1- अमावस्या पितरों की तिथि है। जिस व्यक्ति की कुंडली में पितृ दोष हो उन्हें इस दिन पितरों की आत्मा की शांति के लिए विशेष पूजा करवानी चाहिए। इससे पितरों का आशीर्वाद इन्हें प्राप्त होता है।

2- जिन लोगों की कुंडली में कालसर्प दोष है, उन्हें अमावस्या (Somavati Amavasya) तिथि पर चांदी से बने नाग-नागिन शिवलिंग पर चढ़ाना चाहिए। इससे इनके दोष में कमी आती है।

3- अमावस्या पर शाम को घर के ईशान कोण में गाय के घी का दीपक लगाएं। बत्ती में रूई के स्थान पर लाल रंग के धागे का उपयोग करें। साथ ही दीपक में थोड़ी-सी केसर भी डाल दें। इससे देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।

4- अमावस्या पर काले कुत्ते को तेल चुपड़ी रोटी खिलाएं। इससे दुश्मन आपका कुछ अहित नहीं कर पाएंगे।

5- अगर आप शनिदोष से पीड़ित हैं तो अमावस्या पर पीपल की पूजा करें और उसकी परिक्रमा करते समय शनि मंत्रों का जाप करें। इससे आपकी परेशानियां दूर हो सकती हैं।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button