आजमगढ़: पूर्व कैबिनेट मंत्री के घर पहुंचे अखिलेश यादव ने बीजेपी पर कसा तंज बोले…..

आजमगढ़ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सोमवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री दुर्गा के घर निजी कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भाजपा की केंद्र व राज्य सरकारों पर जमकर हमला किया।

आजमगढ़ : समाजवादी पार्टी (Samajwadi party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) सोमवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री दुर्गा के घर निजी कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भाजपा की केंद्र व राज्य सरकारों पर जमकर हमला किया। उन्होंने किसान बिल, किसानों की फसल के समर्थन मूल्य, विकास के मुद्दे व कानून व्यवस्था पर खूब निशाना साधा।

बैरिकेडिंग तोड़ने के आरोप पर बोले अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)

पिछले दिनों सपा के आंदोलन व अपने ऊपर बैरिकेडिंग तोड़ने के आरोप पर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि किसान केवल अपनी फसल का समर्थन मूल्य मांग रहे हैं, जिसको लेकर उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है। खुद अपने बैरिकेडिंग तोड़ने के आरोप के मामले में कहा कि बगल में मंत्रियों का घर, पीछे थाना और तमाम अन्य वीआईपी लोगों के घर होने के चलते वहां से नहीं निकाल सकते थे। सामने बैरिकेडिंग से ही जा सकते थे, लेकिन इसके बाद भी उनको आरोप लगाकर गिरफ्तार किया गया।

ये भी पढ़े-कौशांबी: जिलाधिकारी ने ओपन एयर जिम का किया उद्घाटन

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि जगह-जगह हर जिलों में सपाइयों को घर से नहीं निकलने दिया गया, आधी रात को, भोर में गिरफ्तार कर लिया गया। किसान केवल समर्थन मूल्य मांग रहे हैं। ऑनलाइन पर्ची के मुद्दे पर भी उन्होंने सरकार को घेरा और कहा कि किस किसान के घर पर पर्ची पहुंची है, वह जरा बताएं हमें। सपा किसानों का पूरा समर्थन कर रही है, इस कारण उत्पीड़न किया जा रहा है।

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने ली चुटकी

हालांकि, इस दौरान अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने चुटकी ली कि बीजेपी सरकार के किसान कौन हैं, तो उस दौरान पब्लिक से आवाज आई अडानी और अंबानी, जिस पर अखिलेश ने कहा कि वह अपने मुंह से नहीं बोलना चाहते थे, जिसको लोगों ने बोल दिया। अखिलेश यादव लगातार बीजेपी पर हमलावर रहे। उन्होंने कहा कि सपा हमेशा किसानों की पार्टी रही है, इसलिए किसानों के आंदोलन में उनके साथ खड़ी है और आगे भी खड़ी रहेगी।

वहीं कोविड-19 की रोकथाम को लेकर वैक्सीन के मैनेजमेंट पर भी उन्होंने केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा तमाम देशों में पूरी तैयारियां कर ली गई हैं, लेकिन यहां पर अभी कुछ नहीं तैयारी की गई है। केवल हवा हवाई बातें बनाई जा रही हैं। वैक्सीन को लेकर भ्रम की स्थिति है। बीजेपी खुद गाइडलाइन का पालन नहीं कर रही है। हैदराबाद का चुनाव हो या बिहार का चुनाव, बीजेपी सरकार भीड़ इकट्ठा करने में लगी रही।

ये भी पढ़े-मधुबनी: ग्रेट इंडिया फाउंडेशन ट्रस्ट के एकेडमिक संस्थान की मलमल में आधारशिला रखी गई

आजमगढ़ न आने के सवाल पर Akhilesh Yadav ने कही ये बात…

इसके बाद उन्होंने बहुत दिनों से अपने आजमगढ़ न आने के सवाल पर कहा कि लॉकडाउन में अगर वह यहां आते तो उन पर सवाल खड़े किए जाते। वह खुद मास्क लगाते हैं, लोगों से मास्क लगाने की अपील भी करते हैं। लेकिन यहां भीड़ में जोश के चलते लोग इसका पालन नहीं कर पाते हैं। इसलिए वह लगातार समर्थकों से भी अपील करते रहते हैं।

भाजपा पर आरोप लगाते हुए सपा प्रमुख (Akhilesh Yadav) ने कहा…

आजमगढ़ में हवाई पट्टी चार किलोमीटर की होने के बाद भी भाजपा पर उसको पूरा न करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी वाले जानते हैं कि यहां का विकास होगा तो सपाई ही यहां उतरेंगे। वहीं, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर कहा कि उन्होंने इसका शिलान्यास किया था, लेकिन इसके बाद भी झूठ बताकर प्रधानमंत्री से शिलान्यास कराया गया। एक नामी कंपनी को ठेका दिया गया था, जिसने बीजेपी के ही सरकार की पहल पर ‘स्टैचू ऑफ यूनिटी’ का निर्माण किया, लेकिन उसको हटा दिया गया और सपा पर तमाम आरोप लगाए गए। आज क्या स्थिति है, आज भी सड़क नहीं बन पाई है, भाजपा केवल झूठ बोलने की मशीन बन गई है। इस दौरान नारा भी लगा कि ’56 इंच का सीना है, झूठ बोलकर जीना है’ जिस पर अखिलेश ने शाबाशी भी दी। प्रदेश में मानवाधिकार उल्लंघन, हिरासत में मौत समेत कानून व्यवस्था को लेकर भी उन्होंने कई सवाल खड़ा किए। इसके अलावा जमीन की पैमाइश व मुख्यमंत्री के आवास का नक्शा न पास होने को लेकर भी सवाल खड़े किए।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button