इन पौधों को लगाने से मिल सकता है मच्छरों से छुटकारा

गर्मी में मच्चर काफी परेशान करते है और कई बीमारियां भी लेकर आते है ,अगर आप इन पौधों को घर में लगाएंगे तो आप को मछरों से छुटकारा मिल सकता है।

गर्मी के मौसम में जैसे ही शाम होती है मछरों (mosquitos) का आतंक अपने चरम पर आने लगता है। हम आमतौर पर मछरों से निजात पाने के लिए बाजार से कई केमिकल से बने प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, जो हमारी त्वचा और हमारे शरीर के लिए बहुत नुकसान दायक होते हैं, लेकिन आपको बता दें कि आप नेचर के इस्तेमाल से बिना नकारत्मक प्रभाव के भी मछरों से निजात पा सकते हैं।

आज हम आपको बताएंगे ऐसे 10 खूबसूरत पौधों के बारे में, जिनसे आपको दो -दो फायदे होंगे। एक तो वो आपके घर को सुंदरता प्रदान करेंगे ही उसके साथ-साथ वो आपको मच्छरों (mosquitos) से निजात पाने में भी मदद करेंगे।

लेवेंडर – आपको बता दें को आप जो मॉस्क्वीटो रिफिल्स बाजार से लेकर आते है उसमे लेवेंडर का आयल मिलाया जाता है।

लेवेंड मछर को भागाने के साथ -साथ अच्छी खुशबू भी देता है।

 

 

 

 

 

 

 

 

लहसुन का पौधा– ये माना जाता है कि लहसुन खाने से खून में एक अलग तरह की महक आने लगती है। जिसे मच्छर बिल्कुल पसंद नहीं करते हैं. अगर आप खुद लहसुन का सेवन नही करना चाहते तो अपने घर में लहसुन का एक पौधा लगा लें।

 

तुलसी- तुलसी का पौधा हवा साफ रखने के साथ-साथ छोटे-छोटे कीड़े और मच्छरों (mosquitos) को भी आपसे दूर रखता है. इसके पत्तों का इस्तेमाल आप चाय और काढ़ा बनाने के लिए कर सकते हैं।

नीम का पौधा- मच्छर, मक्खी और छोटे-छोटे कीड़ों को दूर करने के लिए नीम का पौधा लगाना काफी फायदेमंद होता है. अगर आपके घर में बगीचा है तो वहां नीम का पेड़ जरूर लगाएं. इससे घर के अंदर मच्छर नहीं आएंगे।

 

रोजमेरी- रोजमेरी के पौधे को नेचुरल मॉस्किटो (mosquitos) रिपेलेंट्स माना जाता है. इसके नीले फूल दिखने में बहुत खूबसूरत दिखते हैं. इन पौधों की खासियत है कि ये गर्मी के मौसम में अच्छी तरह पनपते हैं. इस पौधे को गमले में लगाकर ठंडे और सूखी जगह पर रखें।

 

कैटनिप- कैटनिप का इस्तेमाल कई तरह की आयुर्वेदिक औषधि में भी किया जाता है. मच्छर भगाने में ये बहुत असरदार है. यह पौधा हर मौसम में बढ़ जाता है. इसके फूल सफेद और लैवेंडर की तरह होते हैं. मच्छरों को दूर रखने के लिए इसे घर के खुली जगह लगाएं।

 

हॉर्समिंट- हॉर्समिंट के पौधे को ज्यादा देखभाल की जरुरत नहीं होती है. इसकी खुशबू सिट्रोनेला जैसी ही होती है. ये पौधे गर्म मौसम में उगते हैं. इनका इस्तेमल भी कई तरह की दवाओं में किया जाता है। घर में इसे लगाने से मच्छर पास नहीं भटकते हैं।

सिट्रोनेला ग्रास- सिट्रोनेला ग्रास को भी मच्छर भगाने में बहुत कारगर माना जाता है. ये पौधा 2 मीटर तक बढ़ता है. इस ग्रास से निकलने वाले ऑयल का इस्तेमाल मोमबत्तियों, परफ्यूम्स और कई हर्बल प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल किया जाता है. सिट्रोनेला ग्रास में एंटी फंगल गुण भी होते हैं।

गेंदा- गेंदे का फूल ना सिर्फ आपके घर के बालकनी को खूबसूरत बनाने का काम करता है बल्कि इसकी खुशबू मच्छरों और उड़ने वाले कीड़ों को भी आपसे दूर रखती है। मच्छरों को भगाने के लिए इस फूल की जरूरत नहीं होती, उसके लिए पौधा ही काफी होता है।

 

लेमन ग्रास- हर घर में लेमन ग्रास का इस्तेमाल उसकी सुगंध की वजह से किया जाता है. लेमन ग्रास के पौधे का इस्तेमाल मच्छर भगाने वाली कई दवाओं में भी किया जाता है. इसकी मनमोहक और ताजगी भरी खुशबू एक तरफ जहां मूड फ्रेश करने का काम करती है वहीं इसकी खुशबू से मच्छर दूर भागते हैं।

 

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button