PM मोदी ने नेशनल मेट्रोलॉजी कॉन्क्लेव का किया उद्धाटन, बोले-देश को दो कोरोना वैक्सीन…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आज यानी सोमवार को नेशनल मेट्रोलॉजी कॉन्क्लेव का उद्धाटन किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आज यानी सोमवार को नेशनल मेट्रोलॉजी कॉन्क्लेव (National Metrology Conclave) का उद्धाटन किया। प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्र को नेशनल अटॉमिक टाइमस्केल और भारतीय निर्देशक द्रव्य समर्पित किया और नेशनल एनवायरनमेंटल स्टैंटर्ड्स लेबोरेट्री की आधारशिला रखी। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन भी मौजूद रहे।

नेशनल मेट्रोलॉजी कॉन्क्ले में पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि नया साल देश के लिए नई उपलब्धि लेकर आया है। नए साल पर देश को दो मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन दी गई है और कोरोना वैक्सीन का बड़ा प्रोग्राम शुरु हो रहा है। उन्होंने कहा कि नए साल में भारत में दो कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिली है, जिसके लिए उन्होंने वैज्ञानिकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि देश को अपने वैज्ञानिकों के काम पर गर्व है और उनका योगदान हमेशा सभी याद रखेंगे।

ये भी पढ़े-शामली: शमशान घाट में हुए हादसे में दो लोगों की मौत

प्रधानमंत्री (PM Modi) ने कहा कि भारत के सामने इस समय नया लक्ष्य, नई चुनौतियां हैं, जिनका देश बखूबी सामना कर रहा है। नए दशक में क्वालिटी और माप की दिशा में नई दिशा देनी होगी। उन्होंने कहा कि इस समय भारत के प्रोडक्ट्स दुनिया में कहां स्टैंड कर रहे हैं, इसके लिए मेट्रोलॉजी का उपयोग करना बेहद जरूरी है।

उन्होंने कहा कि हमारे देश में सर्विसेज की क्वालिटी हो, चाहे सरकारी सेक्टर हो में या प्राइवेट। प्रोडक्ट्स की क्वालिटी हो, चाहे सरकारी सेक्टर में हो या प्राइवेट। दुनिया में भारत और भारत के प्रोडक्ट्स की ताकत कितनी बढ़े, जो हमारे क्वालिटी स्टैंडर्ड तय करेंगे।

पीएम (PM Modi) ने कहा कि देश के ज्यादा से ज्यादा छात्रों के साथ CSIR के वैज्ञानिक संवाद करें। कोरोना काल के अपने अनुभवों को और इस शोध क्षेत्र में किये गए कामों को नई पीढ़ी से साझा करने को कहा, जिससे आने वाले कल में आपको युवा वैज्ञानिकों की नई पीढ़ी तैयार करने में बड़ी मदद मिलेगी।

पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि हमें दुनिया को केवल भारतीय उत्पादों से भरना नहीं है, बल्कि हमें भारतीय उत्पादों को खरीदने वाले हर ग्राहक की उम्मीद पर खरा भी उतरना है। हमें ब्रांड इंडिया को क्वालिटी और क्वांटिटी दोनों पैमानों पर भरोसेमंद नाम बनाना है। हमें भारतीय उत्पाद खरीदने वाले हर एक ग्राहक का दिल जीतना है, जो आत्मनिर्भर भारत का सपना पूरा करने के लिए ये बेहद जरूरी है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button