PoK में भारत के सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो आया सामने, छुड़ा दिए थे PAK के छक्के

नई दिल्ली। करीब 2 साल पहले भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तानी सीमा में जाकर किए गए सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम देने का वीडियो अब सामने आया है. सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान भारतीय सेना ने रॉकेट लॉन्चर, मिसाइलों और छोटे हथियारों से हमला किया था. यह हमला भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में भारतीय सेना के कैंप हुए आतंकी हमले की जवाबी कार्रवाई के तौर पर किया था. पाकिस्तान की ओर से उरी पर 18 सितंबर को हमला किया गया. इस घटना के 11वें दिन बाद सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया गया.

आपको बता दें कि 29 सितंबर 2016 को भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सीमा में तीन किमी भीतर जाकर इस सर्जिकल स्ट्राइकको अंजाम दिया था.

इस दौरान भारत ने पाकिस्तान की जमीन पर आतंकी कैंपों पर हमला किया था. पाक सीमा में बसे इन लॉन्चिंग पैड को भारतीय सेना ने अपने हमले में तबाह कर दिया था.

भारतीय डीजीएमओ ने किया खुलासा

2016 में 28-29 सितंबर की रात सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत के तत्कालीन डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल रनबीर सिंह ने 29 सितंबर की दोपहर बारह बजे प्रेस कांफ्रेंस में ‘भारतीय सेना के लाइन ऑफ कंट्रोल पर सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकवादी ठिकाने नष्ट करने’ का दावा किया. उन्होंने कहा कि भारत ने पाकिस्तान के डीजीएमओ को पिछली रात ही सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में जानकारी दे दी थी.

हालांकि पाकिस्तानी सेना की ओर से जारी किए गए अधिकारिक बयान में किसी तरह के सर्जिकल स्ट्राइक का खंडन किया गया और कहा गया कि भारत सीमापार से गोलीबारी को सर्जिकल स्ट्राइक बता रहा है. पाकिस्तानी सेना ने भारतीय गोलीबारी में अपने 2 जवानों के मारे जाने की पुष्टि की थी.

पाक ने की थी निंदा

पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भारत के इस सैन्य कार्रवाई की निंदा करते हुए मारे गए पाकिस्तानी सैनिकों को श्रद्धांजलि दी और गोलीबारी को भारत का खुला अत्याचार बताया.

केजरीवाल ने मांगे सबूत!

भारतीय सेना की ओर से सर्जिकल स्ट्राइक किए जाने के बाद आगे के हालात पर चर्चा करने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई गई. तब कांग्रेस की अध्यक्ष रहीं सोनिया गांधी ने कहा कि कांग्रेस इस मौके पर सरकार के साथ है. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी सेना की कार्रवाई की तारीफ की थी, हालांकि उन्होंने इशारों-इशारों इसके सबूत भी मांग लिए थे.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button