SCO के वर्चुअल शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

एलएसी पर चल रहे तनातनी के बीच शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन की बैठक आज होने जा रही है।

एलएसी पर चल रहे तनातनी के बीच शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन की बैठक आज होने जा रही है। यह बैठक दोपहर 2 बजे से शुरू होगी। भारत और चीन के बीच चल रहे तनाव के बीच पहली बार पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग आमने-सामने होगे। मिली जानकारी के मुताबिक इस सम्मेलन में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान सहित चार एशियाई देशों कजाकिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्‍बेकिस्‍तान के नेता भी इस बैठक में हिस्सा लेगे।

सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिखर सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा, ”प्रधानमंत्री एससीओ के राष्ट्र प्रमुखों की परिषद के 20वें शिखर सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेत‍ृत्व करेंगे जोकि 10 नवंबर को ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा. बैठक की अध्यक्षता रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन करेंगे.”

वहीं कोरोना महामारी के चलते वर्चुअल तरीके से हो रही बैठक में एससीओ की मौजूदा गतिविधियों और 2025 तक संगठन के नीतियों के तहत होने वाले विकास नीति पर चर्चा होगी।

आपको बता दे कि, रूस वीडियो लिंक के माध्यम से एससीओ के शिखर सम्मेलन का आयोजन करेगा। रूस डिजिटल तरीके से 17 नवंबर को ब्राजील, रूस, भारत, दक्षिण अफ्रीका के नेताओं की बैठक का भी आयोजन करेगा।

हालांकि, भारत, रूस, चीन, पाकिस्तान, कजाकस्तान, किर्गिजस्तान, तजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान के साथ ईरान, अफगानिस्तान, बेलारूस और मंगोलिया ऑब्जर्वर इस सम्मलेन में शामिल होगे। बताया जा रहा है कि, अर्मेनिया, अजरबैजान, कंबोडिया, नेपाल, श्रीलंका और तुर्की इस संगठन के डॉयलॉग पार्टनर होगे।

इस बैठक में देश की सुरक्षा, आतंकरोधी कार्रवाई,  आर्थिक, मानवीय सहयोग जैसे अहम मुद्दो पर चर्चा की जाएगी। एससीओ में मौजूद सभी सदस्य देश शिक्षा, विज्ञान, सांस्कृतिक और पर्यटन क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर भी बात करेंगे ।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button