Pro Kabbadi League: क्या इस सीजन में चैंपियन बन पाएगी पुनेरी पलटन ? नए कप्तान नितिन तोमर से आस

प्रो कबड्डी लीग में इस बार पुनेरी पलटन  अपना इतिहास जरूर बदलवा चाहेगी. पिछले सीजन में यह टीम 10वें स्थान पर रही थी.पलटन लीग के इतिहास में अब तक चैंपियन नहीं बन पाई है. इस सीजन के लिए पुनेरी पलटन टीम की कप्तानी स्टार रेडर नितिन तोमरकरेंगे और मुख्य डिफेंडर विशाल भारद्वाज उपकप्तान की भूमिका निभाएंगे.

पुनेरी पलटन का प्रो-कबड्डी लीग के इतिहास में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. ओवरऑल लीग की बात करें तो टीम ने 128 में से 50 मुकाबले जीते हैं. 67 में उसे हार मिली है, जबकि 11 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं.

सीजन 8 के लिए विदेशी खिलाड़ियों की नीलामी में पलटन ने सिर्फ एक खिलाड़ी को खरीदा है. टीम ने विक्टर ओबरियो को 10 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया.

इसी वजह दोनों खिलाड़ियों को इस बार कप्तान और उप कप्तान बनाया गया है. पिछले सीजन में टीम की कप्तानी सुरजीत सिंह ने की थी, लेकिन इस सीजन में वो पुनेरी पलटन का हिस्सा नहीं है.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button