मुजफ्फरनगर: नकली सीमेंट फैक्टरी पर हुई छापेमारी

मुजफ्फरनगर पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर नकली सीमेंट फैक्ट्री पर बड़ी छापेमारी की है, जिसमें भारी मात्रा में नकली सीमेंट व एक अभियुक्त गिरफ्तार हुआ है।

मुजफ्फरनगर पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर नकली सीमेंट फैक्ट्री पर बड़ी छापेमारी की है, जिसमें भारी मात्रा में नकली सीमेंट व एक अभियुक्त गिरफ्तार हुआ है।

दरअसल पूरा मामला जनपद मुजफ्फरनगर थाना नई मंडी क्षेत्र के शेर नगर जानसठ रोड पर स्थित एक नकली सीमेंट फैक्ट्री का है जहाँ पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर छापेमारी की है जिसमें मौके पर पहुंची पुलिस ने ब्रांडेड कंपनी अल्ट्रा टेक,बिरला,आदि के लगभग तैयार 2,000 सीमेंट के नकली सीमेंट के कट्टे सहित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। वही फैक्ट्री में कुछ खुला हुआ सीमेंट जोकि तैयार किया जा रहा था और उपकरण भी बरामद किए हैं, इस पूरे गोरखधंधे में एक और अभियुक्त की संलिप्तता ओर बताई जा रही है।

ये भी पढ़े-बलिया: जिला पंचायत कार्यालय पर मुख्य विकास अधिकारी ने जड़ा ताला…

जिसमें पुलिस लगातार छानबीन कर रही है ताकि मुख्य अभियुक्त भी पुलिस की हिरासत में हो, पुलिस की मानें तो मुख्य नकली सीमेंट फैक्ट्री का संचालक करने वाला व्यक्ति पहले भी जेल जा चुका है। किसी भी तरह के निर्माण कार्यों में सीमेंट की मुख्य भूमिका रहती है। इस तरह का अपराध करने वाले आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए क्योंकि किसी भी इमारत को मजबूत करने के लिए सीमेंट मुख्य रूप से इस्तेमाल किया जाता है हाल ही में जनपद गाजियाबाद के मुरादनगर में हुए लेंटर कांड में घटिया सामग्री उपयोग होने के कारण बड़ा हादसा हुआ था जिसमें 2 दर्जन से ज्यादा लोगों की अकाल जान चली गई थी, इस तरह के मिलावटखोरों पर भी कार्यवाही होनी चाहिए। बरहाल थाना नई मंडी पुलिस ने संबंधित धाराओं में अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है।

Report- Sachin Johri

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button