RJD का स्थापना दिवस आज, 22 वर्षों में पहली बार लालू यादव के बिना होगा कार्यक्रम

पटना। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अपना 22वां स्थापना दिवस मनाने जा रही है. पांच जुलाई को पटना स्थित पार्टी मुख्यालय में नेता प्रतिपक्ष और लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव दोपहर एक बजकर 30 मिनट पर स्थापना दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. अपने 22 वर्षों के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब इस कार्यक्रम में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव मौजूद नहीं रहेंगे.

इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव, रघुवंश प्रसाद सिंह, रामचंद्र पूर्वे, अब्दुल बारी सिद्दीकी समेत सभी बड़े नेता उपस्थित रहेंगे.

स्थापना दिवस कार्यक्रम को लेकर पटना में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. नेता और कार्यकर्ता पार्टी के स्थापना दिवस के बहाने शहर में जगह-जगह होर्डिंग और पोस्टर लगाकर राजद के बड़े नेताओं को बधाई देने के साथ अपनी राजनीति चमकाने की कोशिश कर रहे हैं.

पहली बार लालू यादव की गैरमौजूदगी में होगा कार्यक्रम
इस सबसे बीच शायद पहली बार है कि राजद के स्थापना दिवस में लालू प्रसाद शामिल नहीं होंगे. लालू प्रसाद यादव फिलहाल बेल पर हैं और मुंबई में इलाज करा रहे हैं. पार्टी के स्थापना दिवस पर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को लालू प्रसाद के भाषण का बेसब्री से इंजतार होता था. इस बार बेल पर होने के कारण लालू यादव स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे.

जनता दल से अलग होकर लालू प्रसाद ने 5 जुलाई 1997 को राष्ट्रीय जनता दल का गठन किया था. तब से अब तक लालू यादव पार्टी के अध्यक्ष हैं. साथ ही सभी स्थापना दिवस में शामिल होते रहे हैं.

प्रेस रिलीज से गायब है तेजप्रताप और मीसा भारती का नाम
आरजेडी एक बार फिर पार्टी में मतभेदों को लेकर सुर्खियों में है. पार्टी के स्थापना दिवस को लेकर मीडिया में एक प्रेस रिलीज जारी किया गया, लेकिन उससे तेजप्रताप और उनकी बड़ी बहन मीसा भारती का कहीं भी नाम नहीं है. यह प्रेस रिलीज प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने जारी की है. इस रिलीज में कहा गया है कि आरजेडी के स्थापान दिवस का उद्घाटन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव करेंगे.

आरजेडी के आमंत्रण पत्र में तेजप्रताप का नाम नहीं होने को लेकर राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है. जेडीयू के प्रवक्ता अजय आलोक ने इस पर तंज कसते हुए कहा कि जो तेजप्रताप यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए नो एंट्री का बोर्ड लगा रहे थे, आज उनकी पार्टी ही ने उन्हें नो एंट्री दिखा दिया है.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button