RTI में खुलासा: एक पैराग्राफ की CV से गजेंद्र चौहान को मिला FTII चेयरमैन की पोस्ट


इस नोटिंग में कहा गया है, गजेंद्र चौहान वह एक्टर हैं जो ‘महाभारत’ (टीवी सीरियल) में युद्धिष्ठिर के रोल के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने करीब 150 फिल्मों और 600 से अधिक टीवी धारावाहिकों में काम किया। आरटीआई दाखिल करने वाले ने गजेंद्र चौहान के एजुकेशन और प्रोफेशनल क्वालिफिकेशन के बारे में जानकारी मांग थी। पूछा गया था कि किस क्वालिफिकेशन को आधार मानकर उन्हें एफटीआईआई का चेयरमैन बना गया? एनडीए सरकार ने बीजेपी के साथ लंबे समय से जुड़े चौहान को एफटीआईआई सोसाइटी का चेयरमैन बनाया गया है। सरप्राइज करने वाली बात यह है कि मिनिस्ट्री के 281 पेज के रिकॉर्ड में उन सभी बड़े लोगों के बायोडाटा की डिटेल है, जो एफटीआईआई चेयरमैन पद के लिए प्रपोज्ड नामों में थे, लेकिन चौहान की योग्यता से जुड़ा सब्जेक्ट केवल एक पैरा में दिया हुआ है।
अमिताभ, रजनीकांत जैसे बड़े स्टार्स को गजेंद्र ने छोड़ा पीछे
गजेंद्र को अप्वाइंट करने से जुड़ी फाइल नोटिंग में दिखता है कि इस पोस्ट के लिए एक्टर अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, विधु विनोद चोपड़ा, राजू हिरानी, जया बच्चन, अदूर गोपालकृष्णन, रमेश सिप्पी, गोविंद निहलानी और आमिर खान जैसे बड़े नामों पर चर्चा की गई थी। एफटीआईआई की ओर से 2014 में इन नामों को प्रपोज्ड किया गया था। हालांकि, जानकारी मांगे जाने के बाद भी गजेंद्र के सिलेक्शन को लेकर मेन कारणों की जानकारी नहीं दी गई। मिनिस्ट्री ने उस सवाल का भी कोई जवाब नहीं दिया जिसमें पूछा गया था कि एफटीआईआई के भेजे नामों के मुकाबले किस आधार पर गजेंद्र को तरजीह दी गई। एक्टर अनुपम खेर, ऋषि कपूर, रणबीर कपूर, सलमान खान समेत कई हस्तियां गजेंद्र का विरोध कर चुकी हैं। स्टूडेंट्स लगातार धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। 40 दिनों से स्टूडेंट्स एक ही डिमांड कर रहे हैं कि गजेंद्र को पोस्ट से हटाया जाए। कांग्रेस के वाइस-प्रेसिडेंट राहुल गांधी का भी स्डूडेंट्स का सपोर्ट मिला है।
गजेंद्र को अप्वाइंट करने से जुड़ी फाइल नोटिंग में दिखता है कि इस पोस्ट के लिए एक्टर अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, विधु विनोद चोपड़ा, राजू हिरानी, जया बच्चन, अदूर गोपालकृष्णन, रमेश सिप्पी, गोविंद निहलानी और आमिर खान जैसे बड़े नामों पर चर्चा की गई थी। एफटीआईआई की ओर से 2014 में इन नामों को प्रपोज्ड किया गया था। हालांकि, जानकारी मांगे जाने के बाद भी गजेंद्र के सिलेक्शन को लेकर मेन कारणों की जानकारी नहीं दी गई। मिनिस्ट्री ने उस सवाल का भी कोई जवाब नहीं दिया जिसमें पूछा गया था कि एफटीआईआई के भेजे नामों के मुकाबले किस आधार पर गजेंद्र को तरजीह दी गई। एक्टर अनुपम खेर, ऋषि कपूर, रणबीर कपूर, सलमान खान समेत कई हस्तियां गजेंद्र का विरोध कर चुकी हैं। स्टूडेंट्स लगातार धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। 40 दिनों से स्टूडेंट्स एक ही डिमांड कर रहे हैं कि गजेंद्र को पोस्ट से हटाया जाए। कांग्रेस के वाइस-प्रेसिडेंट राहुल गांधी का भी स्डूडेंट्स का सपोर्ट मिला है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]