SA vs IND: मोर्ने मोर्कल का ‘चौका’, टीम इंडिया 18 रन से हारी मैच

indराजकोट। सीरीज के तीसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने भारत को 18 रन से हरा दिया। इसके साथ ही उसने 5 मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है।
> FACT: क्विंटन डि कॉक ने भारत के खिलाफ सात पारियों में 500 रन पूरे किए। साथ ही 8 पारियों में भारत के खिलाफ इतने रन बनाने के गैरी कर्स्टन के रिकॉर्ड को तोड़ा।
> साउथ अफ्रीका ने बनाए 270 रन
इससे पहले साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर 270 रन बनाए। टीम इंडिया को जीत के लिए 271 रनों का टारगेट मिला है। क्विंटन डि कॉक ने शानदार 103 रन की पारी खेली। फॉफ डु प्लेसिस ने 60 और फरहान बेहरदीन ने 33 रन बनाए। भारत की ओर से मोहित शर्मा ने दो विकेट लिए, जबकि हरभजन सिंह, अमित मिश्रा और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।
72 रन पर लगा पहला झटका
इससे पहले भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे वनडे में एबी डिविलियर्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। मेहमान टीम को पहला झटका डेविड मिलर के रूप में लगा। ओपनिंग करने आए डेविड मिलर ने क्विंटन डि कॉक के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए शानदार 13.3 ओवर्स में 72 रन की पार्टनरशिप की। हरभजन सिंह की बॉल पर रहाणे के हाथों लपके जाने से पहले मिलर ने 41 बॉल में 33 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने बॉल को 4 बार बाउंड्री से बाहर पहुंचाया।
फॉफ डु प्लेसिस ने बनाए 60 रन
दो विकेट गिरने के बाद मैदान पर आए प्लेसिस और क्विंटन डि कॉक ने तीसरे विकेट के लिए 20.1 ओवर्स में 118 रन जोड़े। इसमें प्लेसिस के 60 और डि कॉक के 55 रन शामिल हैं। प्लेसिस मोहित शर्मा की बॉल पर भुवनेश्वर कुमार के हाथों लपके गए। क्विंटन डि कॉक 103 रन बनाकर रन आउट हुए। डि कॉक ने 118 बॉल में 11 चौके और एक सिक्स लगाया। इसके बाद एबी डिविलियर्स (4) और जेपी डुमिनी (14) के विकेट जल्दी गिरे। फरहान बेहरदीन 33 रन बनाकर नॉट आउट लौटे।
साउथ अफ्रीका का स्कोर बोर्ड
बैट्समैन रन बॉल 4 6
क्विंटन डि कॉक रन आउट 103 118 11 1
डेविड मिलर कै. रहाणे बो. हरभजन सिंह 33 41 4 0
हाशिम अमला स्टंप धोनी बो. अमित 5 15 0 0
प्लेसिस कै. भुवनेश्वर बो. मोहित 60 63 6 0
एबी डिविलियर्स LBW बो. अक्षर 4 5 1 0
जेपी डुमिनी कै. रैना बो. मोहित 14 14 1 0
बेहरदीन नॉट आउट 33 36 0 1
स्टेन रन आउट 12 9 0 1
रबाडा नॉट आउट 0 0 0 0
13 रन बनाकर आउट हुए शिखर
भारतीय टीम को पहला झटका शिखर धवन के रूप में लगा। धवन 29 बॉल में 2 चौके की मदद से 13 रन बनाकर मोर्कल की बॉल पर एबी डिविलियर्स के हाथों कैच आउट हुए। रोहित शर्मा करियर की 27वीं हाफ सेन्चुरी लगाकर आउट हुए। रोहित ने 74 बॉल में 7 चौके और दो सिक्स की मदद से 65 रन बनाए।
टीम इंडिया का स्कोर बोर्ड
बैट्समैन रन बॉल 4 6
रोहित शर्मा कै. & बो. डुमिनी 65 74 7 2
शिखर धवन कै. डिविलियर्स बो. मोर्कल 13 29 2 0
विराट कोहली कै. मिलर बो. मोर्कल 77 99 5 0
महेंद्र सिंह धोनी कै. स्टेन बो. मोर्कल 47 61 5 0
सुरेश रैना कै. मिलर बो. इमरान 0 2 0 0
रहाणे कै. मिलर बो. मोर्कल 4 7 0 0
अक्षर पटेल नॉट आउट 6 6 0 0
हरभजन सिंह नॉट आउट 8 9 1 0
प्लेइंग इलेवन -:
* भारत – महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, सुरेश रैना, अक्षर पटेल, हरभजन सिंह, भुवनेश्वर कुमार, मोहित शर्मा, अमित मिश्रा।
* साउथ अफ्रीका – एबी डिविलियर्स (कप्तान), क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), हाशिम अमला, फॉफ डू प्लेसिस, जेपी डुमिनी, फरहान बेहरदीन, डेविड मिलर, डेल स्टेन, मोर्ने मोर्कल, कैगिसो रबाडा, इमरान ताहिर।
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button