सुजीत पाण्डेय हत्या मामला: पूर्व मंत्री पवन पांडे की अगुवाई में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचा सपा का प्रतिनिधिमंडल

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष और प्रधानपति सुजीत पांडेय की सोमवार को अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष और प्रधानपति सुजीत पांडेय (Sujeet Pandey) की सोमवार को अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी। इस घटना ने प्रदेश सरकार की कड़ी कानून व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। सुजीत पांडेय की हत्या के बाद उनके परिवार में कोहराम मच गया। ऐसे में परिवार को ढांढस बंधाने के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर पूर्व मंत्री पवन पांडे की अगुवाई में सपा का चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को मोहनलालगंज पहुंचा।

पीड़ित परिवार से मिला सपा का चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल

बता दें कि मोहनलालगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष व पूर्व प्रधान सुजीत पाण्डेय (Sujeet Pandey) की हत्या के बाद समाजवादी पार्टी के नेताओं का एक चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिला। इस दौरान सपा प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया और उन्हें सांवत्वना देने का कार्य किया। साथ ही सपा प्रतिनिधिमंडल पूरे मामले में पुलिस और प्रशासन के रवैया की असलियत जानने की कोशिश भी की।

वहीं, सुजीत पांडेय (Sujeet Pandey) के परिवार से मिलने के बाद सपा प्रतिनिधिमंडल समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को अपनी रिपोर्ट सौंपेगा।

ये भी पढ़े-खरमास के महीने में अगर आप भी करे ये काम तो मिलेगा फल….

सपा विधायक अम्बरीष सिंह पुष्कर ने दी जानकारी

वहीं, इस मामले में सपा विधायक अम्बरीष सिंह पुष्कर ने जानकारी देते हुए बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर मोहनलालगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष व पूर्व प्रधान सुजीत कुमार पाण्डेय (Sujeet Pandey) की हत्या के बाद पीड़ित परिवार वालों से मिलने समाजवादी पार्टी के नेताओं का एक चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आज यानी मंगलवार को जाएगा।

सपा प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाने और पूरे मामले में पुलिस और प्रशासन के रवैया की असलियत जानने के लिए मोहनलालगंज जाएगा। पीड़ित परिवार से मिलने के बाद सपा प्रतिनिधिमंडल के सदस्य समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को अपनी रिपोर्ट पेश करेंगे।

पूर्व मंत्री पवन पांडे ने व्यक्त किया शोक…

इस दौरान पूर्व मंत्री पवन पांडे ने समाजवादी पार्टी की तरफ से सुजीत पांडेय की मौत पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने सरकार से दोषियों के जल्द गिरफ्तारी एवं कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही उन्होंने परिवार को सुरक्षा देने की मांग भी की।

ये भी पढ़े-पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना के खिलाफ दर्ज़ हुआ केस, जानें पूरा मामला

सुजीत पांडेय के परिवार से मिलने के बाद पूर्व मंत्री पवन पांडे ने कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव के निर्देशन में सपा का प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से उनके आवास पर मिला। इस दौरान उन्होंने पार्टी की ओर से इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की और पीड़ित परिवार को पार्टी की ओर से संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दुखद घटना है।

दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग

पवन पांडे ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से इस घटना के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। इस दौरान उन्होंने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब से योगी सरकार बनी है, तब से पूरे प्रदेश में लोग मारे जा रहे हैं। कोई जाति, मजहब नहीं बचा है, जिसके लोग मारे न गए हों। सलमान मारे गए, यादव मारे गए, पिछड़े मारे गए, दलित मारे गए और बीते दो वर्षों से ब्राह्मण समाज भी बुरी तरह से मारा जा रहा है। एक नहीं सैकड़ों निर्मम हत्याएं हो रही हैं और योगी सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है।

…नहीं तो सड़कों पर सपा करेगी आंदोलन

पवन पांडे ने कहा कि सबके दुख-सुख में खड़े होने वाले सुजीत पांडेय जैसे लोग मारे जा रहे हैं, ऐसे ब्राह्मण समाज के लोगों की लगातार हत्याएं हो रही है। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर दो-तीन दिनों में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो समाजवादी पार्टी सड़कों पर योगी सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगी। समाजवादी पार्टी के लोग अब हत्याओं पर चुप नहीं रहेंगे।

इस प्रतिनिधिमंडल में पूर्व सपा मंत्री पवन पांडे के साथ लखनऊ जिला अध्यक्ष जय सिंह जयंत, सुशील दीक्षित और विधायक पुष्कर भी मौजूद रहे।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button