कृषि कानून पर शरद पवार के बयान पर कृषि मंत्री का जबरदस्त पलटवार, बोले- गलत तथ्य पेश किए गए…!

कृषि कानून (farm laws) पर एनसीपी चीफ शरद के बयान पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने जवाब दिया है. नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, नए कृषि कानूनों में एमएसपी पर कोई खतरा नहीं है

कृषि कानून (farm laws) पर एनसीपी चीफ शरद पवार (Sharad Pawar) के बयान पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने जवाब दिया है. नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, नए कृषि कानूनों में एमएसपी पर कोई खतरा नहीं है और मंडियां भी प्रभावित नहीं होंगी. उन्होंने कहा, शरद पवार के सामने गलत तथ्य पेश किए गए जिसकी वजह से शायद उन्होंने ऐसी बात कही है. अब सही जानकारी मिलने के बाद वो अपना रवैया बदलेंगे और किसानों को भी इसके लाभ के बारे में बताएंगे.

ये भी पढ़ें-  सपा प्रमुख का BJP पर तीखा वार, कहा- नोटबंदी, जीएसटी, श्रमकानून और कृषि कानून जरिए हुआ खरबपतियों फायदा

नरेंद्र सिंह तोमर ने शरद पवार (Sharad Pawar) के बयान पर ट्वीट करते हुए लिखा है- चूंकि पवार एक वरिष्ठ नेता हैं, मुझे लगता है कि उनके सामने गलत तरीके से कानूनों (farm laws) के तथ्य पेश किए गए हैं. इसलिए उन्होंने ऐसा कहा है. अब उनको कानूनों से जुड़ी सही जानकारी मिल गई है तो वो किसानों को भी इसके लाभ के बारे में बताएंगे.

ये भी पढ़ें-  सपा प्रमुख का BJP पर तीखा वार, कहा- नोटबंदी, जीएसटी, श्रमकानून और कृषि कानून जरिए हुआ खरबपतियों फायदा

कृषि मंत्री ने कहा कानूनों से नई व्यवस्था में मंडियां प्रभावित नहीं होंगी. इसके स्थान पर मंडियां अब सेवा और अधोसंरचना के संदर्भ में ज्यादा प्रतिस्पर्धी और किफायती साबित हो सकेंगी और दोनों व्यवस्थाएं किसानों के हित के लिए एक साथ क्रियाशील रहेंगी.

ये भी पढ़ें-  #HappyBirthdayPreityZinta: 46 की हुईं ‘डिंपल गर्ल’ प्रिटी जिंटा, अपनी खूबसूरती से आज भी करती हैं लोगों को घायल

कृषि कानूनों (farm laws) को लेकर एनसीपी प्रमुख ने बीते शनिवार को कहा था कि, ये कानून एमएसपी पर प्रतिकूल प्रभाव डालेंगे और मंडी सिस्टम को कमजोर कर देंगे. पवार ने कहा था कि, पीएम मोदी के साथ सर्वदलीय बैठक में वर्चुअली हिस्सा लिया था. जिसमें कई विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button