तो इस ऑटो कंपनी के साथ मिलकर Apple लांच करेगी अपनी पहली सेल्फ ड्राइविंग Electric Car

बेहतरीन खूबियों से लैस iphones, ipads, Macbooks, AirPods समेत ढेरों इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट्स लॉन्च करने वाली दुनिया की सबसे पॉप्युलर और मूल्यवान कंपनी Apple अब Electric Car लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही है। माना जा रहा है कि साल 2024 तक ऐपल की इलेक्ट्रिक कार मार्केट में आ जाएगी।

ऐपल अपने स्मार्टफोन के प्रोसेसर की तरह ही अपनी इलेक्ट्रिक कार के लिए भी खुद ही बैटरी टेक्नॉलजी डिवेलप कर रही है, जो लागत कम करने के साथ ही बेहतरीन माइलेज दे सकती है।एक बयान में कहा गया है कि, “Apple और Hyundai चर्चा में हैं लेकिन वे अभी शुरुआती स्तर पर हैं और कुछ भी तय नहीं हुआ है।”

इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) का बाजार काफी बड़ा हो रहा है और इसमें प्रतिस्पर्धा तेेजी से बढ़ रही है। ईवी का बाजार Tesla (टेस्ला) जैसी कंपनियों के तेजी से बढ़ते मूल्यांकन के साथ ही सुर्खियों में बनी हुई है। टेस्ला के संस्थापक एलन मस्क अब दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति हैं। उन्होंने ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनी अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस को पछाड़ते हुए यह स्थान हासिल किया है।  Apple सेल्फ ड्राइविंग कार तकनीक के साथ आगे बढ़ रहा है, जिसे वर्ष 2024 तक लॉन्च किए जाने की योजना है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button