सुल्तानपुर : सर्राफा व्यवसायी के दो कर्मचारियों से 30 लाख रुपए की लूट

खबर सुल्तानपुर से है जहां शुक्रवार को थाना कोतवाली नगर में बीती रात करीब 8:30 बजे प्रतापगढ़ के सर्राफा व्यवसाई के दो कर्मचारियों से सुलतानपुर शहर में 30 लाख रुपए बदमाशों ने लूट लिए।

खबर सुल्तानपुर से है जहां शुक्रवार को थाना कोतवाली नगर में बीती रात करीब 8:30 बजे प्रतापगढ़ के सर्राफा व्यवसायी के दो कर्मचारियों से सुलतानपुर शहर में 30 लाख रुपए बदमाशों ने लूट लिए। घटना के शिकार हुए व्यवसाई के कर्मचारियों की एफआईआर तब थाने में दर्ज हुई जब सोशल मीडिया पर लूट की खबरें वायरल होना शुरू हुई। करीब 12 घंटे बाद एसपी समेत पुलिस के अधिकारियों ने मौके पर जांच पड़ताल किया। स्वयं खबर को संज्ञान लेकर अयोध्या मंडल के आईजी डॉ संजीव गुप्ता ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच किया। उन्होंने कहा की पड़ताल कर जल्द लूटकांड का खुलासा किया जाएगा।

ये भी पढ़े-वाराणसी : थाना लालपुर ने किया लूट के घटना का अनावरण

बताते चलें कि प्राप्त जानकारी के अनुसार, पड़ोसी जिले प्रतापगढ़ के सर्राफा व्यवसाई प्रहलाद सोनी के दो कर्मचारी पन्ना लाल सोनी और संतोष सोनी रुपयों से भरा बैग लेकर गुरुवार को जिले में पहुंचे थे। सर्राफा व्यवसाई प्रहलाद ने बताया कि दोनों कर्मचारियों को यहां से दिल्ली जाना था वॉल्वो बस से। दोनों पैसों से भरा बैग लेकर ई रिक्शे से सुलतानपुर शहर के अमहट चौराहे की ओर जा रहे थे कि टीवीएस एजेंसी के सामने बदमाशों ने रुपयों से भरा बैग छीन लिया। दोनो के बैग में 15-15 लाख रूपए थे। प्रहलाद ने बताया कि एक कर्मचारी सुलतानपुर जिले का रहने वाला है और एक प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र का। लूट की खबर रात से ही सोशल मीडिया पर दौड़ रही थी लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रही। सूत्रों के अनुसार शुक्रवार सुबह जब शासन से जिले के पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश मिले तब पुलिस के अधिकारियों ने घटना स्थल पर पहुंचकर पड़ताल किया।

तो वहीँ जिले के एसपी डा. अरविंद चतुर्वेदी ने मीडिया को बताया कि प्रतापगढ़ जिले के एक सर्राफा व्यवसाई हैं, उन्होंने देर रात कोतवाली पुलिस को सूचना दी कि उसके दो कर्मचारी 15-15 लाख रूपए लेकर जेवर खरीदने दिल्ली जा रहे थे। वो प्रतापगढ़ से सुलतानपुर आए पयागीपुर और वहां से आटो से अमहट जा रहे थे बस पकड़ने के लिए जिनके साथ ये घटना घटित हुई। जिसके संबंध में प्राथमिक जांच कर मुकदमा लिखा जा रहा है। उनके कर्मियों से पूछताछ हुई है जिस ई रिक्शा की बात हुई है उसकी तलाश की जा रही है। एसपी ने बताया दोनों कर्मियों के बयान विरोधाभासी हैं, लेकिन वादी की घटना की बात पर विश्वास करके मुकदमा दर्ज विवेचना की जा रही है। बरामदगी के लिए तीन टीमें लगाई गई हैं।

Report- Santosh pandey

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button