लंबे समय से बीमार चल रहे इस हॉकी ओलंपियन की सुनील गावस्कर ने करी मदद

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर की ‘द चैम्प्स फाउंडेशन’ ने हॉकी ओलंपियन मोहिंदर पाल सिंह की मदद की, जो पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे हैं. उनकी यह संस्था दो दशक से ज्यादा समय से उन खिलाड़ियों की मदद कर रही है, जो वित्तीय समस्याओं से जूझ रहे होते हैं.

जब गावस्कर से संपर्क किया गया तो उन्होंने सीएचएएमपीएस ‘चैंप्स’ फाउंडेशन के बारे में कहा, ‘मैं मीडिया में पढ़ता रहता था कि पूर्व ओलंपियन और अंतरराष्ट्रीय पदकधारियों बाद में कितनी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. ‘

उन्होंने कहा कि एम पी सिंह के स्वास्थ्य की सूचना भी मुझे मीडिया (अखबार) से मिली. एमपी सिंह उस भारतीय हॉकी टीम का अहम हिस्सा थे जिसने 1988 सोल ओलंपिक में हिस्सा लिया था. वह मोहम्मद शाहिद, एमएम सोमाया, जूड फेलिक्स, परगट सिंह के साथ खेल चुके हैं. पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान ने कहा कि ऐसी कोई संस्था नहीं थी जो पूर्व स्टार खिलाड़ियों की मदद करे.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button