मैनाटांड़: रासायनिक खाद के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

एसएसबी ने रसायनिक खाद की तस्करी कर रहे दो युवकों को धर दबोचा।

मैनाटांड़ :  एसएसबी 47 वी बटालियन के बसंतपुर बीओपी के जवानों ने पिलर संख्या 415/25 लगभग 50 मीटर की दूरी पर हरिजन टोला बसंतपुर से रसायनिक खाद की तस्करी कर रहे दो नेपाली युवकों को आठ बोरा रसायनिक खाद एवं एक होंडा शाइन नेपाली नंबर मोटरसाइकिल व एक साइकिल के साथ धर दबोचा है| खाद की कीमत लगभग 25,925/- रूपया बताई जा रही है । रसायनिक खाद तस्करी में पकड़े गए दोनों युवक क्रमशः जय नारायण पटेल व ओम प्रकाश पंडित नेपाल के परसा जिला निवासी बताए गए हैं|

ये भी पढ़े-किसान आन्दोलन के समर्थन में बिहार नवयुवक सेना के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

एसएसबी बसंतपुर बीओपी के कैम्प कमांडर ने बताया कि जब्त सामान को बेतिया कॉस्टम को सौंप दिया गया है| मैनाटांड प्रखंड क्षेत्र के सीमाई इलाकों में खाद की तस्करी चरम सीमा पर है| ये सिलसिला सालों भर चलता है और तस्कर हमारे सुरक्षा एजेंसियों के आँखों में धुल झोंक के अंजाम देने मे सफल हो जाते हैं।

शुक्रवार को भी तकरीबन 3:30 बजे दोपहर इनरवा चोर गली से महज 20 मीटर पर पिलर संख्या 419/19 के पास 47 बटालियन के एफ कंपनी 3 नेपाली व्यक्ति को 9 बोरा रासायनिक खाद एवं तीन बाइ साइकल से धार दबोचा । तीनों तस्कर, 1) इदरिश मियाँ, पिता – इस्राइल मियाँ, लंगड़ी गाँव तथा, 2) भीम पटेल, पिता – नगेन्द्र पटेल, हरिहर पुर् गाँव एवं, 3) अजय साह, पिता – नरेश साह, तीनों व्यक्ति नेपाल के पर्सा जिला के रहने वाले हैं। सभी पकड़े गए रासायनिक खाद को बेतिया कस्टम को सौंप दिया गया है।

रिपोर्ट : विजय कुमार शर्मा पश्चिमी चंपारण

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button