UN में लखवी पर हमारा स्टैंड बिल्कुल सही थाः चीन

china_1तहलका एक्सप्रेस ब्यूरो, नई दिल्ली/पेइचिंग। भारत के चिंता जताने के बावजूद चीन मुंबई हमले के मास्टरमाइंड जकीउर रहमान लखवी की रिहाई पर संयुक्त राष्ट्र में लिए गए अपने स्टैंड पर कायम है। गुरुवार को उसने पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की भारत की मांग को संयुक्त राष्ट्र में रोकने के अपने कदम का सही करार दिया। चीन ने साफ कहा कि उसका यह रुख ‘तथ्यों’ पर आधारित और ‘वास्तविकता एवं निष्पक्षता’ की भावना में था। बता दें कि एक दिन पहले ही भारत ने चीन के इस कदम को लेकर गहरी चिंता जताई थी।
चीन की विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने पेइचिंग में रिपोर्टर्स से कहा, ‘संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य के तौर पर चीन हमेशा 1267 समिति के मामलों से हमेशा तथ्यों के आधार पर और वास्तविकता एवं निष्पक्ष की भावना के साथ निपटता है।’

वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से इस मुद्दे को उफा में ब्रिक्स और एससीओ शिखर बैठकों से इतर चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के समक्ष उठाए जाने के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब दे रही थीं। मोदी-शी वार्ता को ‘रचनात्मक और समग्र’ करार देते हुए हुआ ने कहा कि चीन ने लखवी मुद्दे पर भारत और दूसरी पार्टियों के साथ अच्छा संवाद कायम रखा है। आतंकवाद को लेकर भारत की चिंता के बारे में उन्होंने कहा, ‘मैं आपको बता सकती हूं कि भारत और चीन आतंकवाद के पीड़ित हैं। चीन सभी तरह के आतंकवाद का विरोध करता है और आतंकवाद विरोध पर अतंरराष्ट्रीय सहयोग के समन्वय में संयुक्त राष्ट्र के अग्रणी भूमिका निभाने का समर्थन करता है। चीन ने वैश्विक सहयोग में सक्रियता से भाग लिया है।’

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button