UP में 51 हजार करोड़ का निवेश लाएगा 1.75 लाख नौकरियां

लखनऊ। कनाडा के रॉब सैम्पसन की कंपनी सेरेस बायोसिस्टम्स ने यूपी की इन्वेस्टमेंट पॉलिसी देखने के बाद यूपी में जैविक खाद बनाने के लिए करार किया है। यह करार गुरुवार को मुंबई में किया गया। यह कंपनी भारत में अब तक केवल गुजरात में ही काम कर रही थी।
रॉब यूपी में फिलहाल 300 करोड़ रुपये का निवेश कर रहे हैं, पर जल्दी ही लखनऊ समेत दस जिलों में जैविक खाद बनाने के कारखाने लगाएंगे। उनके अनुसार इन कारखानों से सबसे ज्यादा फायदा गांवों को होगा। किसानों को खेती में फायदा मिलेगा और प्लांट में युवाओं को काम। उनके जैसे 50 निवेशकों ने यूपी पर भरोसा जताया है।
मुंबई में गुरुवार को यूपी इन्वेस्टर्स कॉन्क्लेव में इन निवेशकों ने यूपी सरकार से करीब 51 हजार करोड़ रुपये के निवेश पर करार किया। इनमें आदित्य बिड़ला ग्रुप, रियालंस जिओ, गोदरेज एग्रोवेट, आईटीसी, इंडोगल्फ फर्टिलाइजर, आइडिया, अमूल्या सैशे आदि शामिल हैं। दावा है कि इससे करीब पौने दो लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।
जापान की तोशिबा पावर यूपी में 660 मेगावाट बिजली का उत्पादन करेगी। एलऐंडटी के निदेशक शैलेन्द्र राय ने कहा कि कंपनी यूपी में निवेश बढ़ाएगी। फिल्म बंधु के सिंगल विंडो सिस्टम की भी शुरुआत सीएम ने गुरुवार को की। इस मौके पर फिल्म निर्माता बोनी कपूर, अनुराग कश्यप ने भी यूपी में फिल्म निर्माण के लिए बेहतर माहौल की तारीफ की।
लखनऊ में अमूल खोलेगा केंद्र
अमूल लखनऊ, कानपुर, बनारस और सैफई में दूध उत्पादन के केंद्र खोलेगा। अमूल के मैनेजिंग डायरेक्टर आरएस सोढी के अनुसार, वे चाहते थे कि उस प्रदेश में काम करें जो दूध उत्पादन में अव्वल है। अभी वे एक लाख लोगों से पांच लाख लीटर दूध लेते हैं। भविष्य में वे पांच लाख लोगों से करीब 25 लाख लीटर दूध लेने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। उनके अनुसार इससे यूपी में शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के लिए रोजगार पैदा होगा।
कानून-व्यवस्था के सवाल ने किया असहज
सीएम अखिलेश यादव से जब यूपी की कानून-व्यवस्था पर निवेशकों ने सवाल किए तो वे थोड़े असहज दिखे। उन्होंने कहा कि यूपी आप अपनी सूझबूझ और समझ से आएं, न कि जैसा मीडिया दिखाता है। निवेशकों ने पूछा कि मुंबई में यूपी के लोग देर से क्यों पहुंचे? तो सीएम अखिलेश ने माना कि वे मुंबई देर से आए। यह पूछे जाने पर कि चीनी उत्पादन में महाराष्ट्र अव्व्ल है या यूपी, सीएम ने कहा कि कभी महाराष्ट्र आगे होता है और कभी यूपी। महाराष्ट्र को समुद्र किनारे होने का फायदा मिलता है। मुंबई में काम कर रहे यूपी के 25 लाख लोगों को यूपी में रोजगार क्यों नहीं देते? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर यूपीवाले यहां काम कर रहे हैं तो महाराष्ट्र से भी लोग वहां जाते हैं। उन्होंने पूछा कि बताइए यूपी के राज्यपाल कहां के हैं?
कहां कितना निवेश (करोड़ रुपये में)
13,405- इंफ्रास्ट्रक्चर
6,630- फूड ऐंड प्रोसेसिंग
6,140- मैन्युफैक्चरिंग
3,400- बिजली
1,578- इलेक्ट्रॉनिक्स
1,000- बायॉमास
700- सोलर एनर्जी
100- आईटी
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]