UP लोक सेवा आयोग की पीसीएस प्री 2017 का परिणाम घोषित

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस प्री 2017 परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया। प्रारंभिक परीक्षा में 14032 अभ्यर्थियों को सफल किया गया है। रिजल्ट uppsc.up.nic.in पर देखे जा सकेंगे। यह परीक्षार्थी अब 17 मार्च से होने वाली मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे।

डिप्टी कलेक्टर और डिप्टी एसपी समेत विभिन्न श्रेणी के 677 पदों के लिए पीसीएस 2017 की प्रारंभिक परीक्षा 24 सितंबर 2017 को हुई थी। कुल 455297 परीक्षार्थियों में से 246654  परीक्षा में शामिल हुए थे। आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि पीसीएस प्री 2017 का परिणाम आरक्षण व्यवस्था के बिंदु पर सर्वोच्च न्यायालय में चल रही एसएलपी लोक सेवा आयोग बनाम धनंजय सिंह एवं अन्य में पारित अंतिम निर्णय के अधीन रहेगा। मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम और इसके लिए सफल अभ्यर्थियों के ऑनलाइन आवेदन/परीक्षा शुल्क जमा करने की प्रक्रिया के संबंध में अलग से सूचना जारी की जाएगी।

परिणाम पीसीएस प्री के जीएस द्वितीय प्रश्न पत्र (सीसैट) को क्वालिफाइंग किए जाने के प्रदेश सरकार के दिसंबर 2015 के फैसले के तहत जारी किया गया है। इसके तहत जीएस द्वितीय प्रश्न पत्र में प्रत्येक अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य किया गया है। अभ्यर्थियों के प्राप्तांक/कट ऑफ अंक आदि आयोग की वेबसाइट पर शीघ्र उपलब्ध कराए जाएंगे। इस संबंध में आरटीआई के तहत किसी भी प्रकार की सूचना नहीं दी जाएगी।

तैयारी को मिलेंगे सिर्फ दो माह : 
आयोग ने पिछले दिनों घोषित परीक्षा कैलेंडर में पीसीएस 2017 की मुख्य परीक्षा 17 मार्च से प्रस्तावित की है। स्पष्ट है कि प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए लगभग दो माह का ही वक्त मिल सकेगा। प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति के मीडिया प्रभारी अवनीश पांडेय ने आयोग के सचिव को ज्ञापन देकर मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए न्यूनतम तीन माह का वक्त देने की मांग की थी। आयोग ने इसी उद्देश्य से 15 दिसंबर तक परिणाम घोषित करने की तैयारी की थी लेकिन परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों द्वारा ओएमआर पर सूचनाएं दर्ज करने में की गई गलती को सुधारने की वजह से परिणाम तैयार करने में एक माह अधिक लग गए।

नायब तहसीलदार के हैं सर्वाधिक पद :
पीसीएस प्री 2017 में 27 प्रकार के कुल 677 पद हैं। इसमें सबसे ज्यादा 114 पद नायब तहसीलदार के हैं। एसीटीटी, कार्य अधिकारी पंचायतराज के सिर्फ एक-एक पद ही हैं।

पीसीएस 2017 में पदों का विवरण :
डिप्टी कलेक्टर 22
डिप्टी एसपी 90
एसीटीटी 01
सीटीओ 80
जिला कमांडेंट होमगार्ड्स 04
बीडीओ 97
जीटीओ/पीटीओ 09
टीओ 47
डीआरएमओ 04
नायब तहसीलदार 114
डीएसओ 02
सहायक श्रमायुक्त 08
अभिहित अधिकारी 02
कृषि अधिकारी समूह ‘ख’ 09
सांख्यिकी अधिकारी 05
जिला युवा कल्याण अधिकारी-05
जेल अधीक्षक 04
डीपीआरओ 10
जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी 16
जिला उद्यान अधिकारी ग्रेड-वन 15
जिला उद्यान अधिकारी ग्रेड-टू 06
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी 14
कार्य अधिकारी पंचायतीराज 01
जिला लेखा परीक्षा अधिकारी 02
सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक 08
अधिशाषी अधिकारी श्रेणी-वन 18
जिला रोजगार सहायक अधिकारी 84

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button