UP Board 12th रिजल्ट: इस स्कूल के 5 बच्चों ने टॉप-10 में बनाई जगह

लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने आज 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. बोर्ड की ओर से जारी किए गए नतीजों में 12वीं कक्षा में रजनीश और आकाश ने 93.20 फीसदी नंबर के साथ प्रदेश में पहले स्थान पर कब्जा किया है. वहीं 10वीं बोर्ड में इलाहाबाद की अंजलि वर्मा ने 96 फीसदी अंक के साथ पहला स्थान हासिल किया है. हाईस्कूल में 1062 बालक व 787 बालिकाओं ने 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए हैं.

वहीं 12वीं बोर्ड परीक्षा की टॉपर्स लिस्ट में एक ही स्कूल के पांच बच्चों का नाम शामिल है. इस स्कूल के पांच बच्चों ने 12वीं टॉप-10 लिस्ट में और एक छात्र ने 10वीं टॉप-10 लिस्ट में जगह बनाई है. इस स्कूल का नाम बीएनएसडी शिक्षा निकेतन है और यह कानपुर में है. इस स्कूल की ओर से टॉपर्स लिस्ट में जगह बनाने वाले बच्चों के रोल नंबर में भी ज्यादा अंतर नहीं है.

स्कूल से सूर्यांश प्रताप सिंह ने 7वां स्थान, प्रखर वर्मा, रिषभ सोनकर, श्याम द्विवेदी में 9वां स्थान और हितेश विश्नोई ने 10वां स्थान हासिल किया है. वहीं 10 वीं कक्षा में उत्कर्ष यादव ने 93.67 फीसदी अंक के साथ मेरिट लिस्ट में स्थान पक्का किया है. बता दें कि इंटरमीडिएट में 72.43 फीसदी बच्चें पास हुए हैं, जबकि हाईस्कूल में 75.16 फीसदी बच्चे पास हुए हैं.

इस साल हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 66 लाख 37 हजार 18 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. लेकिन बोर्ड परीक्षा में नकल को लेकर की गई सख्ती और परीक्षा केन्द्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के बाद 11 लाख 32 हजार से ज्यादा हाई स्कूल और इंटर के परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button