YCM हॉस्पिटल में लगी भीषण आग, करोड़ों की मशीनें जली

पुणे। शहर से सटे पिंपरी-चिंचवड़ महापालिका के यशवंतराव चव्हाण मेमोरियल(वाईसीएम) हॉस्पिटल की पहली मंजिल पर गुरुवार सुबह 11 शार्टसर्किट के चलते भीषण आग लग गई। आग के चलते पूरे हॉस्पिटल में चारो ओर धुआं फैल गया। मरीजों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी, जिसके बाद उन्हें पीछे के रास्ते से हॉस्पिटल से बाहर निकाला गया।
आग इतनी भीषण थी कि उसने हॉस्पिटल में मौजूद रूबी हॉल क्लिनिक को अपनी चपेट में ले लिया। क्लिनिक के भीतर रखी मशीने जलकर खाक हो गई। दमकल विभाग की 6 गाड़ियों को तकरीबन 1 घंटे का समय लगा इस आग पर पूरी तरह से काबू पाने में। यहां से निकलने वाला धुआं कई किलोमीटर दूर से देखा जा सकता था।
शुरुवाती जांच में पता चला है कि यह आग मशीनों में हुई शार्टसर्किट के चलते लगी होगी। आग से करोड़ों के नुक्सान की खबर है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]