इटावा में मां-बेटी की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी

लखनऊ। यूपी के इटावा में रविवार को प्रॉपर्टी डीलर ने मां-बेटी पर ताबड़तोड़ फायर झोंक दी, जिससे दोनों की मौत हो गयी। मामला जमीनी रंजिश से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। पुलिस इन मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद से फरार है।
इटावा के सराय दयानत के रहने वाले कैलाश राजपूत की पत्नी रेखा देवी (40) और एक बेटी वर्षा(14) का शव गांव के बाहर खेत में पड़ा मिला। रेखा के सिर और दाहिने हाथ में तथा वर्षा के सिर में गोली मारी गई थी। कैलाश के मुताबिक रेखा और वर्षा करीब तीन वर्ष से उसके फुफेरे भाई वीरेंद्र राजपूत रह रही थीं। वीरेंद्र ने दोनों के लिए कचौरा रोड पर किराये के मकान में रहने की व्यवस्था की थी। वीरेंद्र ने पहली पत्नी से तीन बच्चे होने के बावजूद रेखा से भी रिश्ता जोड़ रखा था।
डबल मर्डर की सनसनीखेज वारदात की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक सर्वानंद यादव ने छानबीन कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को मौके से कारतूस के तीन खोखे बरामद हुए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]