एक विधायक के कहने पर कुलकर्णी पर स्याही, फेकने की पहले से थी प्लानिंग

मुंबई। पिछले कुछ दिनों से नेताओं पर स्याही और जूता फेंकने का फैशन बन गया है। आप नेताओं के साथ कितनी बार ऐसा हुआ होगा, पता ही नहीं। अब पूर्व भाजपा नेता सुधींद्र कुलकर्णी के चेहरे पर काली स्याही पोती गई। ऐसा माना जा रहा है कि यह घटना अचानक नहीं हुई। शिवसेना सूत्रों की मानें तो महाराष्ट्र के एक विधायक ने इसकी योजना बनाने और इसे पूरा करने में मदद की थी। हालांकि उस विधायक का नाम पता नहीं चला है।
कार्यकर्ताओं ने कुलकर्णी के घर की रैकी करने के बाद यह कदम उठाया। कुलकर्णी का ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी के संस्मरण ‘नाइदर ए हॉक नॉर ए डव’ के विमोचन समारोह का आयोजन कर रहा था।
सोमवार को कुलकर्णी सिओन में अपने किंग्स सर्कल स्थित घर से निकले ही थे कि सात लोगों ने सड़क पर रोककर गाली-गलौज की और उनके चेहरे पर काली स्याही पोत दी। शिवसेना कार्यकर्ताओं को उम्मीद थी कि इस घटना के बाद कुलकर्णी कार्यक्रम रद्द कर देंगे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]