क्रैश हुआ स्टॉक मार्केट, सेंसेक्स करीब 1000 अंक टूटा, निफ्टी भी 8000 के नीचे

मुंबई। शुक्रवार को वॉल स्ट्रील पर भारी गिरावट का असर दुनिया भर के बाजारों पर देखने को मिल रहा है। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन दलाल स्ट्रील पर भारी गिरावट के साथ कारोबार शुरू हुआ। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों करीब 3.50 फीसदी की गिरावट के साथ खुले। बीएसई के तमाम इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। इधर रुपया भी डॉलर के मुकाबले 66.50 के कगार पर पहुंचने को है। एक्सपर्सट् का कहना है कि चीन की मंदी से पूरी दुनिया में चिंता छाई हुई है। बाजार इस गिरावट के पीछे सबसे अहम कारण इसी को बताया जा रहा है।
सोमवार को सेंसेक्स 1000 पॉइंट की गिरावट के साथ खुला। फिलहाल सेंसेक्स 912.02 (-3.33%) पॉइंट नीचे 26,454.05 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में 290.05 (-3.49%) पॉइंट की गिरावट है। निफ्टी अभी 8,009.90 पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स, निफ्टी में स्मॉलकैप, मिडकैप और लार्जकैप सभी तरह के शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है।
इसके पहले हफ्ते के पहले कारोबारी दिन एशियाई बाजारों में भी भारी गिरावट देखने को मिली। शंघाई कम्पोजिट 7.25 फीसदी गिरकर 3,270 के स्तर पर आ गया है। जापान का निक्केई 3 फीसदी से ज्यादा गिरकर 18,850 के नीचे आ गया है। हैंग सेंग 4.25 फीसदी की तेजी गिरावट देखने को मिल रही है। कोरियाई कोस्पी में भी 2.2 फीसदी की कमजोरी है। ताइवान का इंडेक्स करीब 7 फीसदी गिरकर 7,300 के नीचे आ गया है।
रुपया का हालत खास्ता
इधर रुपये की हालत भी खास्ता नजर आ रही है। रुपये में बिकवाली का दबाव कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। हफ्ते की शुरुआत भी रुपये के लिए कमजोरी के साथ ही हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपया 66.50 रुपये तक पहुंचने के कगार पर है। सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 64 पैसे यानी 1 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 66.47 के स्तर पर खुला है। रुपया 2 साल के निचले स्तरों पर बना हुआ है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]