जम्मू-कश्मीर: आतंकियों और सुरक्षाबलों के मुठभेड़ में दो जवान शहीद, दो आतंकी भी मारे गए

हंदवाड़ा। जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में शुक्रवार सुबह आतंकियों और सुरक्षाबलों के मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए। वहीँ सेना ने भी दो आतंकियों को मार गिराया। इलाके में आतंकियों के छुपे होने की खबर के बाद पुलिस और सेना ज्वाइंट सर्च अभियान चलाया था।
मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार देर रात सेना को हंदवाड़ा में कुछ आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली। इसके बाद सेना और पुलिस की एक टीम ने ज्वाइंट ऑपरेशन शुरू किया। जैसे ही हमारी टीम आतंकियों के करीब पहुंची आतंकियों को इसकी भनक लग गयी।
उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्यवाई की जिसमे दो आतंकी मारे गए लेकिन सेना के दो जवान भी शहीद हो गए। खबर लिखे जाने तक ऑपरेशन जारी था। यह घटना उस वक़्त हो रही जब दिल्ली में बीएसएफ डीजी और पाक रेंजर्स के बीच बैठक चल रही है। वहीँ पाकिस्तान की तरफ लगातार सीजफायर का उल्लंघन जारी है।
पाकिस्तानी सैनिकों ने कृष्णा घाटी सेक्टर के अग्रिम क्षेत्रों में नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम का उल्लंघन किया। पाकिस्तान की अग्रिम चौकियों से छोटे हथियारों से हुई गोलीबारी में एक जवान घायल हो गया। भारतीय सेना भी पाकिस्तान को करारा जवाब दे रहें हैं। सीमा में लगातर आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहें हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]