जिस ट्रिक से केजरीवाल जीते, वही अपना रहे नीतीश, हाई-प्रोफाइल रैलियों की जगह कर रहे ‘छोटी’ रैलियां

तहलका एक्सप्रेस, नई दिल्ली। एक अलग ढंग की राजनीति का दावा करने वाले दिल्ली सीएम केजरीवाल की नकल बिहार चुनाव कैंपेन में भी हो रही है। बिहार में 49 सीटों पर पहले फेज की वोटिंग जारी है। दरअसल पीएम मोदी की ताबड़तोड़ रैलियों के जवाब में नीतीश कुमार पुर्व में हुए दिल्ली चुनाव की ‘ट्रिक’ अपना रहे हैं।
दिल्ली चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा क्षेत्रों में कई छोटी रैलियां की थीं। इससे कोने-कोने के वोटर्स से पार्टी ने सीधे संवाद किया था। इन चुनावों में भी बीजेपी ने बड़ी रैलियों का कार्यक्रम रखा था।
सितंबर में भागलपुर के अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने बांका, मुंगेर, बेगूसराय, समस्तीपुर और नवादा में हाई-प्रोफाइल रैलियां कीं। नीतीश कुमार की ट्वीट की गई लिस्ट के मुताबिक उन्होंने उन क्षेत्रों में तीन दर्जन से भी ज्यादा रैलियां कीं, जहां सोमवार को वोटिंग हो रही है।
हालांकि पीएम की रैली और नीतीश की रैली में भीड़ या नेताओं के जमावड़े जैसी हर बात थी, पर ये हाई-प्रोफाइल न होकर कोने-कोने में आयोजित की गईं, जिससे वोटर्स तक नीतीश सीधे अपनी बात पहुंचा सकें।
वहीं बीजेपी के पास भी दिग्गज नेताओं की फौज है, जिसमें अमित शाह, राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज और नितिन गड़करी जैसे नेता रैलियों का मोर्चा संभालते हैं।
ईटी को जेडी(यू) कैंपेन मैनेजर ने बताया कि यह एक सच है कि लालू, नीतीश के मुकाबले बीजेपी के पास नेताओं की लंबी-चौड़ी फेहरिस्त है, जिसे वह चुनावी रैलियों में इस्तेमाल कर रही है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]