दाल की जमाखोरी रोकने के लिए शहर की 300 किराना दुकानें सील

पुणे। दाल के दामों में बढ़ोतरी और कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए पुणे के खाद्य और आपूर्ति विभाग ने सोमवार देर रात शहर के मार्केटयार्ड इलाके की 300 दुकानों को सील किया। अचानक की गई इस कार्रवाई से व्यापारियों में असंतोष फैल गया है। इसके खिलाफ व्यापरियों का एक संगठन आज प्रदर्शन करने वाला है।
जानकारी के मुताबिक सोमवार देर रात साढ़े दस बजे यह कार्रवाई शुरू हुई और आधी रात तक चली। छापे के दौरान इन दुकानों में भारी मात्रा में दालों को छुपा कर रखा गया था। पकड़े जाने के बाद व्यापारियों ने दुकान न सील करने की गुहार लगाई, लेकिन अधिकारियों ने उनकी बात नहीं मानी। दाल की कीमतों में दिनों-दिनों उछाल आ रहा है। सरकार ने दालों की जमाखोरी करने वालों पर सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है।
इस कार्रवाई पर पूना मर्चेंट मेंबर्स के अध्यक्ष प्रवीण चोरबेले ने कहा कि, “व्यापारी कितनी दाल अपनी दुकान में रख सकते हैं, इसके बारे में सरकार ने नियम बनाया है। इसी के अनुसार ही व्यापारियों ने अनाज या दालें रखी थीं। अगर सरकार ने कोई नया नियम बनाया है, तो उसकी जानकारी व्यापारियों को दी जानी चाहिए थी। देर रात की गई यह कार्रवाई अन्यायपूर्ण है।”
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]