पाक आर्मी चीफ की गीदड़ भभकी, कहा- हमारी फ़ौज भारत से युद्ध के लिए तैयार

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत को धमकी दी है। पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल राहिल शरीफ ने कहा है भारत हमें कम आंकने की भूल न करे| हमारी सेना भारत के साथ छोटे और बड़े दोनों युद्ध के लिए तैयार है।
जनरल शरीफ ने ये बयान पाकिस्तान में 1965 की जंग के 50 साल पूरे होने पर हुए एक कार्यक्रम में दिया। उन्होंने अपने भाषण में कश्मीर का भी जिक्र किया। जनरल शरीफ ने कहा कि कश्मीर का हल किए बिना इस क्षेत्र में शांति बहाल नहीं हो सकती। जनरल शरीफ का ये बयान आर्मी चीफ जनरल दलबीर सिंह सुहाग के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत को छोटी जंग के लिए तैयार रहना होगा।
उन्होंने कहा था, “हम सबको ये बात अच्छी तरह से पता है कि भविष्य के संक्षिप्त युद्ध संभवत: ही चेतावनी का सीमित समय देते हैं। इसके लिए हर समय उच्चस्तरीय ऑपरेशनल तैयारी बनाए रखनी होती है। ऐसा ही कुछ अब हमारी रणनीति के लिए महत्वपूर्ण हो गया है।’ जनरल सुहाग ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से सीमा पर संघर्ष विराम उल्लंघन के मामलों में बढ़ोत्तरी होने से भारतीय सेना अधिक सजग हो गई है। हम भविष्य में किसी भी छोटी जंग के लिए तैयार हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]