मुलायम पर IPS अफसर को फोन पर धमकाने का आरोप, सुनिए AUDIO

मुलायम सिंह ने आईपीएस को कहा- सुधर जाओ, नहीं तो….!
तहलका एक्सप्रेस ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में जंगलराज का आलम ये है कि अब खुद नेताजी यानि मुलायम सिंह यादव एक आईपीएस अफसर को धमका रहे हैं. अखिलेश यादव भले मुख्यमंत्री हों उत्तर प्रदेश के लेकिन असली राजा तो मुलायम सिंह यादव ही हैं. उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार, अनाचार और जंगल राज का जो आलम है, उसमें प्रदेश की जनता पूरी तरह से समाजवादी पार्टी के खिलाफ हो गई है. बजाय जनता के बीच छवि ठीक करने और कानून व्यवस्था सुधारने के, समाजवादी पार्टी के नेता उन एक्टिविस्ट अफसरों को धमका रहे हैं जो शासन की जनविरोधी नीतियों का पर्दाफाश करने में लगे हैं. इसी क्रम में आज आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर के पास मुलायम सिंह यादव का फोन आया और पिटने-मारने जैसी बातों का उल्लेख करते हुए सुधर जाने की धमकी दे डाली.
आज 10 जुलाई 2015 को दिन में फोन नंबर 0522-2235477 से मुलायम सिंह यादव का फोन आईपीएस अमिताभ ठाकुर उनके मोबाइल नंबर नंबर 094155-34526 पर आया. वक्त था शाम चार बजकर 43 मिनट. कुल दो मिनट 10 सेकेंड बात हई. पूरी बातचीत का ट्रांसक्रिप्ट इस प्रकार है…
-फोन आपरेटर: नेताजी बात करना चाहते हैं आपसे
-फोन आपरेटर: माननीय मुलायम सिंह जी
-अमिताभ: अच्छा
-मुलायम सिंह: हेल्लो
-अमिताभ: जय हिन्द सर अमिताभ बोल रहा हूँ सर
-मुलायम सिंह: अमिताभ ठाकुर, जसराना की दावत वाली बात भूल गए आप, वही करना पड़ेगा आपका
-अमिताभ: सर आदेश करें सर
-मुलायम सिंह: आदेश का मना क्यों कर रहे, जसराना में रामवीर के यहाँ जब दावत थी तो भूल गए आप
-अमिताभ: सर मैं समझ नहीं पाया सर
-मुलायम सिंह: आप थे
-अमिताभ: सर मैं था तो जब आप मुख्यमंत्री थे
-मुलायम सिंह: फिर, बड़ी बदतमीजी थे आप तो
-अमिताभ: क्या हो गया सर
-मुलायम सिंह: सब बता रहे है कि @@ कर रहे हैं , तुम बड़े भले, डाक्टर साहब ने कहा पता है आपको, रामवीर की दावत में स्कूल में ले कर गए अन्दर
-अमिताभ: सर समझ नहीं पा रहा हूँ
-मुलायम सिंह: वहां हमने बचाया तुम्हे पीटते से, सब मारना चाहते थे, स्कूल में गए थे आपको
-अमिताभ: सर क्या आदेश है समझ नहीं पा रहा हूँ
-मुलायम सिंह: उससे ज्यादा हो जाएगा आपका, बता दे रहा हूँ, अच्छा ठीक चलो, आपसे हमदर्दी रही मैं पटना गया वहां, घर वालों ने कहा मेरा लड़का है देखते रहना, अच्छा आप चुप रहे
-अमिताभ: सर क्या हुआ समझ नहीं आ रहा है
-मुलायम सिंह: तुम बिना उसके खिलाफ करने लगते हो
-अमिताभ: किसके खिलाफ सर
-मुलायम सिंह – अब हम बता देंगे, अब आप सुधर जाईये, इत्ता ही कह दिया मैंने
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]