यादव सिंह प्रकरण: अखिलेश सरकार को बड़ा झटका, नोएडा अथॉरिटी में सीबीआई की छापेमारी

तहलका एक्सप्रेस प्रतिनिधि, लखनऊ/नोएडा। काली कमाई के जरिए करोड़ों की संपत्ति जुटाने वाले ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण के निलंबित मुख्य इंजीनियर यादव सिंह मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की जाँच तेज हो गई है। नोएडा अथॉरिटी में मंगलवार को सीबीआई 5 टीमों ने अलग-अलग छापेमारी की| सीबीआई की छापेमारी सुबह 8 बजे से शुरू हुई। यहां के सिविल डिपार्टमेंट में सीबीआई ने छापेमारी कर अहम दस्तावेजों को खंगाला। सीबीआई की टीम ने नोएडा अथॉरिटी के कई अधिकारियों से पूछताछ भी की है।
सूत्रों की माने तो उनका कहना है कि सीबीआई ने इस पूरे मामले में 2 केस दर्ज किए हैं। बताया जा रहा है कि सीबीआई की टीम ने नोएडा अथॉरिटी, ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी और यादव सिंह के घर समेत कुल 14 जगहों पर छापेमारी की है। सूत्र यह भी बता रहे हैं कि सीबीआई ने आगरा और फिरोजाबाद में भी छापेमारी की है। आपको बता दें कि यादव सिंह मामले की सीबीआई जांच चल रही है। बताया जा रहा है कि कुछ देर पहले ही सीबीआई की टीम नोएडा अथॉरिटी पहुंची है। सीबीआई के सात अधिकारी अथॉरिटी में छापेमारी कर रहे हैं। गौरतलब है कि नोएडा के यादव सिंह अवैध संपत्ति मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं| यादव सिंह नोएडा अथॉरिटी का पूर्व चीफ इंजीनियर है। बताया जा रहा है कि यादव सिंह के पास करीब 20 हजार करोड की काली कमाई है| हाईकोर्ट का फैसला अखिलेश सरकार के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि विपक्ष का आरोप है कि इतने बड़े घोटाले में सरकार भी शामिल है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]