स्टाफ को न्यूड होने के लिए कहता था सऊदी प्रिंस

लॉस एंजेलिस। महिला कर्मियों का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में मुकदमे का सामना कर रहे सऊदी प्रिंस माजिद अल-सऊद पर अपने पूरे स्टाफ को नग्न कराकर घुमाने के आरोप भी लग रहे हैं। सऊद पर लॉस एंजेलिस स्थित अपने बंगले में तीन महिला कर्मियों का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में पहले से ही मुकदमा चल रहा है। मुकदमे के दौरान महिला कर्मियों ने अदालत में पेश अपनी अर्जी में कहा कि सऊदी अरब का प्रिंस अपने पूरे स्टाफ से स्विमिंग पूल पर न्यूड होने को कहता था, उसका कहना था कि वह उन लोगों को बिना कपड़ों के निहारना चाहता है।
यही नहीं तीनों महिलाओं का आरोप है कि प्रिंस के दूसरे स्टाफ ने भी उनका यौन शोषण किया था। पीड़ित महिलाओं का आरोप है कि उन्हें उनकी इच्छा के खिलाफ प्रिंस के बंगले में बंधक बनाकर रखा गया। सऊदी राजघराने के सदस्य माजिद पर महिलाओं को पीटने और जबरन ‘ओरल सेक्स’ करने के आरोप में मुकदमा चल रहा है। पिछले दिनों ही तीन लाख डॉलर का बॉन्ड भरने के बाद उसे जमानत मिली थी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]