स्वास्थ्य भवन अग्निकांड: एसटीएफ ने सौंपी रिपोर्ट, 14 बाबू और 6 डॉक्टरों के खिलाफ मिले सबूत

लखनऊ। स्वास्थ्य भवन में आग लगने के मामले की जांच कर रही एसटीएम ने मंगलवार को अपनी रिपोर्ट प्रशासन को सौप दी है। इस मामले में 14 बाबू और 6 डॉक्टर की भूमिका सामने आ रही है। उनके खिलाफ अब सख्त कार्रवाई होगी। स्वास्थ्य मंत्री अहमद हसन ने मामले का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि मामले की गहनता से जांच चल रही है। आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।
बता दें कि पिछले दो महीने में स्वास्थ्य भवन में चार बार आग लग चुकी है। मामला संदेह में इसलिए आया क्योंकि हर बार आग छुट्टी वाले दिन या रविवार को ही लगती थी। इस आधार पर मामले की जांच शुरु हुई। हर बार आग लगने का कारण शार्टशर्किट ही बताया जाता था। जबकि बिजली यंत्रों में किसी तरह की कोई कमी नहीं थी। जांच में इस बात की पुष्टि भी हुई है कि जब चौथी मंजिल पर आग लगी थी, उस समय स्वास्थ्य भवन की साड़ी बत्तियां बुझी हुई थीं।
मामले की अंतरिम जांच में यह बात स्पष्ट होती दिख रही है कि आग कर्मचारियों द्वारा ही लगाई गयी थी। आपको बता दें कि स्वास्थ्य भवन में एनआरएचएम घोटाले से जुड़े कई दस्तावेज उस समय मौजूद थे। इस मामले की सीबीआई जांच भी चल रही है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]