छह साल बाद कीवी टीम से अलग होंगे माइक हेसन, कोच पद से दिया इस्‍तीफा

विश्‍व कप से एक साल पहले न्‍यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कोच माइक हेसन ने अपना पद छोड़ने की घोषणा कर दी है. हेसन ने इसके पीछे पारिवारिक कारणों का हवाला दिया. कीवी टीम के साथ हेसन छह साल तक जुड़े रहे और अपने इस कार्य‍काल में उन्‍होंने कीवी टीम को एक नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया. हालांकि न्‍यूजीलैंड के साथ उनका करार पूरा होने में अभी एक साल का समय और बचा था, लेकिन उन्‍होंने कहा कि वह अब अपने काम को पूरा समय नहीं दे पाएंगे. उनका इस्‍तीफा अगले महीने से आखिर से प्रभावी होगा. हेसन ने कहा कि मुझे पता है कि अगले 12 महीने में क्‍या करना है, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता है कि मैं इस को कर सकूंगा. हेसन ने कहा कि वह अपने परिवार को अधिक समय देना चाहते हैं. न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी डेविड व्हाइट ने कहा कि उन्होंने हेसन को रोकने की कोशिश की लेकिन वह उनकी समस्या समझते हैं. हेसन के नेतृत्‍व में टीम ने अपने प्रदर्शन में लगातार सुधार किया. न्‍यूजीलैंड ने इस बीच 53 टेस्‍ट मैच में से 21 में जीत हासिल की है, वहीं 13 ड्रॉ खेले हैं. जबकि 119 वनडे में से 65 अपने नाम किया. टी20 क्रिकेट में न्‍यूजीलैंड ने 59 मैच खेले, जिसमें से 30 में जीत दर्ज की.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button