फ्रेंच ओपन 2018: खेल विज्ञान की डॉक्‍ट्रेट मिहाइला ने चौथी वरीय स्वितोलिना को दिखाया बाहर का रास्‍ता

विश्‍व की दूसरे नंबर की खिलाड़ी वोजनियाकी ने फ्रांस की पाउलिन परमेंटियर के खिलाफ एकतरफा मुकाबले में जीत दर्ज कर फ्रेंच ओपन के प्री क्‍वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है, वहीं युक्रेन की चौथी वरीय एलिना स्वितोलिना को 31वीं वरीय रोमानिया की मिहाइला बुजारनेस्क्यू के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा. वोजनियाकी ने पाउलिन को 6-0, 6-3 से हराया. वोजनियाकी एक समय 6-0, 5-0 से आगे थी, लेकिन इसके बाद पाउलिन कुछ गेम जीतने में सफल रही.

दूसरे सेट में मिहाइला को करना पड़ा संघर्ष

खेल विज्ञान में डॉक्‍ट्रेट रोमानियाई खिलाड़ी मिहाइला ने दो बार रोलां गैरो में क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाली स्वितोलिना को 6-3, 7-5 से हराया. मिहाइला अगले दौर में अमेरिका की तीसरी वरीय मेडिसन कीज से भिड़ेंगी. जिन्होंने जापान की 21वीं वरीय नाओमी ओसाका को सीधे सेटों में 6-1, 7-6 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया. रूस की 14वीं वरीय दारिया कसात्किना भी जीत दर्ज करने में सफल रही. दारिया ने तीन सेट तक चले कड़े मुकाबले में यूनान की मारिया सक्कारी को 6-1, 1-6, 6-3 से हराया. चेक गणराज्य की बारबरा स्ट्राइकोवा ने हमवतन कैटरीना सिनियाकोवा के खिलाफ 6-2, 6-3 की आसान जीत दर्ज की जबकि कजाखस्तान की यूलिया पुतिनत्सेवा ने पहला सेट गंवाने के बाद वापसी करते हुए चीन की कियांग वैंग को 1-6, 7-5, 6-4 शिकस्त दी.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button