36590 शिक्षक भर्ती: चयन सूची में पुरुषों का रहा दबदबा, महिलाओं की संख्या कम

69000 सहायक अध्यापक भर्ती के दूसरे चरण में 36590 अभ्यर्थियों की चयन एवं जिला आवंटन सूची सोमवार शाम जारी हो गई।

69000 सहायक अध्यापक भर्ती के दूसरे चरण में 36590 अभ्यर्थियों की चयन एवं जिला आवंटन सूची सोमवार शाम जारी हो गई। 69000 पदों के सापेक्ष एक जून को 67867 अभ्यर्थियों की चयन सूची (list)  जारी हुई थी।

शीर्ष कोर्ट के आदेश से भर्ती के कुल पदों पर दो चरण में चयन हुआ है। दोनों बार एक ही सूची से चयनितों का जिला आवंटन किया गया। परिषद का दावा है कि किसी भी अभ्यर्थी का जिला आवंटन बदला नहीं गया है। यह जरूर है कि दूसरी चयन सूची (list) में पुरुषों का चयन अधिक हुआ है। सूची में 19027 पुरुष तो 17563 महिलाओं को जगह मिली है।

ये भी पढ़े-बड़ी खबर: इन देशों में रेपिस्टों को दी जाती हैं ये खौफनाक सजा…

यहां दूसरे चरण की काउंसिलिंग नहीं : जिलावार आवंटन में लखनऊ, मऊ, गाजियाबाद, वाराणसी और बागपत के सारे पद पहले चरण में ही भर चुके हैं। यहां दूसरे चरण की काउंसिलिंग नहीं होगी।

इन जिलों में पदों की भरमार : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव ने बताया कि जिला आवंटन सूची (list) के अनुसार सीतापुर में 2014, कुशीनगर में 1935, आगरा में 130, लखीमपुर खीरी में 1716, महराजगंज में 1328, अलीगढ़ 643, अमेठी 523, बलिया 909, बलरामपुर 350, बरेली 490, बस्ती 920, बिजनौर 231, इटावा 234, गोरखपुर 647 का आवंटन हुआ।

इन जिलों में बहुत कम चयनित : उन्नाव 145, अयोध्या 123, अंबेडकर नगर 62, कानपुर देहात 41, प्रयागराज में महज तीन को आवंटित हुआ है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button