ABVP का आरोप- अखलाक के बेटे का हिंदू लड़की से था अफेयर, दादरी मामला इसी का नतीजा

मोहम्मद अखलाक का बेटा दानिश (फाइल फोटो)।
तहलका एक्सप्रेस
लखनऊ। ग्रेटर नोएडा के दादरी में गोमांस की अफवाह पर मोहम्मद अखलाक का पीट-पीटकर मर्डर कर दिया गया था। अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के स्टूडेंट विंग अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) का कहना है कि दादरी मामला आपसी रंजिश का नतीजा था, क्योंकि मोहम्मद अखलाक के बेटे का हिंदू लड़की के साथ लव अफेयर चल रहा था। लोकल नेताओं ने इसे बीफ (गोमांस) खाने का मुद्दा बना दिया। एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट में ये बात सामने आई है। बता दें, घटना वाले दिन अखलाक के साथ उसके छोटे बेटे दानिश पर भी हमला हुआ था। वह फिलहाल हॉस्पिटल में एडमिट है, जबकि बड़ा बेटा सरताज चेन्नई में इंडियन एयरफोर्स में टेक्निशियन है। हालांकि, अपने बयान में एबीवीपी ने ये साफ नहीं किया कि अखलाक के दोनों बेटों में से किसका अफेयर हिंदू लड़की के साथ चल रहा था।
लोकल लीडरों ने मुद्दे को किया डायवर्ट
एबीवीपी के अवध रीजन ऑर्गेनाइजेशन सेक्रेटरी सत्यभान ने बताया, “वेस्टर्न यूपी के कई मीडिया रिपोर्ट्स में भी ये सामने आ चुका है कि अखलाक के बेटों का गांव के ही हिंदू लड़की के साथ अफेयर चल रहा था। उस लड़की के घरवालों ने इसी बात को लेकर अखलाक के परिवार पर हमला किया था।” सत्यभान के मुताबिक, “कुछ पार्टी के लीडरों ने साजिश के तहत इस मुद्दे को डायवर्ट कर दिया और बीफ खाने की अफवाह फैला दी। ऐसा सिर्फ राजनीतिक फायदे के लिए किया गया था।” सत्यभान की मानें, तो दादरी मामले में तुष्टीकरण की राजनीति का ही नतीजा है। यूपी सरकार ने विक्टिम फैमिली की मदद इसलिए की, क्योंकि वे माइनॉरिटी कम्युनिटी से थे।
एबीवीपी के अवध रीजन ऑर्गेनाइजेशन सेक्रेटरी सत्यभान ने बताया, “वेस्टर्न यूपी के कई मीडिया रिपोर्ट्स में भी ये सामने आ चुका है कि अखलाक के बेटों का गांव के ही हिंदू लड़की के साथ अफेयर चल रहा था। उस लड़की के घरवालों ने इसी बात को लेकर अखलाक के परिवार पर हमला किया था।” सत्यभान के मुताबिक, “कुछ पार्टी के लीडरों ने साजिश के तहत इस मुद्दे को डायवर्ट कर दिया और बीफ खाने की अफवाह फैला दी। ऐसा सिर्फ राजनीतिक फायदे के लिए किया गया था।” सत्यभान की मानें, तो दादरी मामले में तुष्टीकरण की राजनीति का ही नतीजा है। यूपी सरकार ने विक्टिम फैमिली की मदद इसलिए की, क्योंकि वे माइनॉरिटी कम्युनिटी से थे।
क्या था मामला?
बकरीद के एक दिन पहले से बिसहड़ा गांव में एक बछड़ा चोरी हो गया था। 28 सितंबर की रात अखलाक को एक प्लास्टिक बैग लिए घर से निकलते देखा गया। अखलाक ने इसे कचरे में डाल दिया। वहां मौजूद एक बच्चे ने यह बात लोगों को बता दी। कथित रूप से इसका एलान मंदिर के लाउडस्पीकर से किया गया। इसके बाद कुछ लोग अखलाक के घर पहुंचे और उससे मारपीट की। अखलाक की मौत हो गई।
बकरीद के एक दिन पहले से बिसहड़ा गांव में एक बछड़ा चोरी हो गया था। 28 सितंबर की रात अखलाक को एक प्लास्टिक बैग लिए घर से निकलते देखा गया। अखलाक ने इसे कचरे में डाल दिया। वहां मौजूद एक बच्चे ने यह बात लोगों को बता दी। कथित रूप से इसका एलान मंदिर के लाउडस्पीकर से किया गया। इसके बाद कुछ लोग अखलाक के घर पहुंचे और उससे मारपीट की। अखलाक की मौत हो गई।
एनुअल कन्वेंशन में उठाया जाएगा ये मुद्दा
एबीवीपी का एनुअल स्टेट लेवल कन्वेंशन सीतापुर में 1-3 नवंबर तक चलेगा। इस कन्वेंशन के पहले दिन “तुष्टीकरण की राजनीति” विषय पर एक चर्चा के दौरान दादरी केस को लेकर चर्चा होगी। दूसरे दिन इसमें हिस्सा लेने वाले युवाओं के सुझाव मांगे जाएंगे। यूपी के गवर्नर राम नाईक को इस कन्वेंशन में बतौर चीफ गेस्ट बुलाया गया है। दादरी मामले को यूएन में लेकर जाने के आजम खान के बयान पर भी इस कन्वेंशन में चर्चा होगी।
एबीवीपी का एनुअल स्टेट लेवल कन्वेंशन सीतापुर में 1-3 नवंबर तक चलेगा। इस कन्वेंशन के पहले दिन “तुष्टीकरण की राजनीति” विषय पर एक चर्चा के दौरान दादरी केस को लेकर चर्चा होगी। दूसरे दिन इसमें हिस्सा लेने वाले युवाओं के सुझाव मांगे जाएंगे। यूपी के गवर्नर राम नाईक को इस कन्वेंशन में बतौर चीफ गेस्ट बुलाया गया है। दादरी मामले को यूएन में लेकर जाने के आजम खान के बयान पर भी इस कन्वेंशन में चर्चा होगी।
इन मुद्दों पर भी होगी चर्चा
एबीवीपी के एनुअल कन्वेंशन में दादरी मामले के अलावा ये मुद्दे भी उठाए जाएंगे।
> सांप्रदायिक सौहार्द
> महिला सुरक्षा
> कन्या भ्रूण हत्या
> शिक्षा का व्यवसायीकरण
> छात्र संघ चुनाव
> आतंकवाद
> बेरोजगारी
> यूपी में किसानों की बदहाली
> खराब कानून व्यवस्था
> नक्सलवादी मूवमेंट
एबीवीपी के एनुअल कन्वेंशन में दादरी मामले के अलावा ये मुद्दे भी उठाए जाएंगे।
> सांप्रदायिक सौहार्द
> महिला सुरक्षा
> कन्या भ्रूण हत्या
> शिक्षा का व्यवसायीकरण
> छात्र संघ चुनाव
> आतंकवाद
> बेरोजगारी
> यूपी में किसानों की बदहाली
> खराब कानून व्यवस्था
> नक्सलवादी मूवमेंट
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]