AUS v IND: टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम ने पहली पारी में बनाए 244 रन, अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया को दिया बड़ा झटका

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को भारतीय टीम पहली पारी में 244 रन पर आउट हो गई। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 53 रन देकर चार और पैट कमिंस ने 48 रन देकर तीन विकेट लिए। भारत ने पहले दिन 233 रन बनाए थे और आज आखिरी 4 बल्लेबाज कल के स्कोर में 11 रन जोड़कर ही आउट हो गए। भारत ने आखिरी 7 विकेट 56 रन के भीतर गंवाए।

भारत का यह दूसरा डे-नाइट टेस्ट है. भारत ने पहले दिन का अंत छह विकेट के नुकसान पर 233 रनों के साथ किया. कप्तान विराट कोहली ने 74 रन बनाए. पुजारा ने कोहली के साथ 68 रनों की साझेदारी की. पुजारा ने कहा यह कहना काफी मुश्किल है लेकिन इस मैच में तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी.

मुझे याद है कि 2019 में जब हमने पहली बार डे-नाइट टेस्ट खेला था तब विकेट में तीन-चार दिन गेंदबाजों के लिए काफी मदद थी. मुझे लगता है कि यहां भी वैसा ही है. लेकिन गुलाबी गेंद से इस स्तर पर कुछ भी कहना मुश्किल है. एक बार जब हम दूसरे दिन उतरेंगे दो हमें आइडिया हो जाएगा कि पिच कैसा व्यवहार कर रही है.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button