BCCI प्रेसिडेंट जगमोहन डालमिया नही रहे, दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन

कोलकाता। इसी वर्ष मार्च माह में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष पद पर चयनित हुए जगमोहन डालमिया अब हमारे बीच नहीं रहे। रविवार शाम जगमोहन डालमिया का कोलकाता के अस्पताल में निधन हो गया। वह बीते शुक्रवार को सीने में दर्द की शिकायत के बाद बीएम बिड़ला अस्पताल में दाखिल किया गया था। तब से वह आईसीयू में भर्ती थे।
डालमिया का उपचार कर रहे चिकित्सकों ने शनिवार को सुबह बताया था कि बीसीसीआई प्रमुख पर दवाओं का सकारात्मक असर हो रहा है और उनकी हालत स्थिर है। हालांकि चिकित्सकों ने कहा था कि इसके बावजूद उनके स्वास्थ्य पर निरंतर नजर रखी जाएगी।
मालूम हो की दिग्गज खेल प्रशासक डालमिया ने 10 साल बाद मार्च में दूसरी बार बीसीसीआई के अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाला था। वह पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे। इस कारण वह बोर्ड के दैनिक कामकाज में भी नियमित तौर पर हिस्सा नहीं ले पा रहे थे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]