कोरोना वैक्सीन का टीका लगाने को लेकर सीएम योगी ने कहा- जब…

कोरोना महामारी से निजात पाने के लिए देश के वैज्ञानिकों के अथक प्रयास से तैयार की गई वैक्सीन के टीकाकरण का अभियान शुरू हो गया है।

कोरोना महामारी से निजात पाने के लिए देश के वैज्ञानिकों के अथक प्रयास से तैयार की गई वैक्सीन (Vaccine) के टीकाकरण का अभियान शुरू हो गया है। इसी के साथ देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भी कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) का टीकाकरण शुरू हो गया है। इस संबंध में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ी बात कही है।

सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि वह वैक्सीन तब लगवाएंगे , जब उनका नंबर आएगा। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वैक्सीन लगवाने के लिए होड़ मचाने की जरूरत नहीं है, सभी लोगों को उनकी प्राथमिकताओं के आधार पर वैक्सीन दी जाएगी।

ये भी पढ़ें –बलिया : बसपा विधान मंडल दल के उप नेता उमाशंकर सिंह ने भाजपा से गठबंधन से किया इंकार

मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि किसी को भी जबरदस्ती वैक्सीन नहीं लगाई जा सकता है, यह उसकी इच्छा पर निर्भर करता है और यह वैक्सीन का प्रोटोकॉल भी है, लेकिन किसी को वैक्सीन के बारे में दुष्प्रचार नहीं करना चाहिए।

आपको बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शुक्रवार शाम अपने आवास पर मकर संक्रांति के अवसर पर पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कही, जिस तरीके से सरकार ने प्राथमिकता तय की है, उसी हिसाब से टीके लगाए जाएंगे। सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जाएगा, उसके बाद फ्रंटलाइन वॉरियर्स जैसे पुलिस के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके बाद 50 साल से ऊपर के लोगों को या फिर बीमार लोगों को यह वैक्सीन दी जाएगी।

सबसे पहले जरूरी सेवाओं से जुड़े एक करोड़ 60 लाख कर्मचारियों को टीका लगेगा, जिसमें स्वास्थ्यकर्मियों के अलावा 4,31,241 सुरक्षाकर्मी, 1,03,66,219 सोशल मीडिया/रुरल वॉरियर्स, 1,05,731 पोस्ट डिलीवरी वॉरियर्स शामिल हैं। बता दें कि कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के लिए सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कुल 3006 वैक्सीनेशन सेंटर्स बनाए गए हैं। पहले दिन लगभग 3 लाख हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button