लखनऊ : चेकिंग के दौरान पकड़े गए नशे के सौदागर, बरामद हुई ये चीजें

5 किलो गांजा 3 असलहे 49 कारतूस बरामद

लखनऊ। गोमतीनगर पुलिस को आज उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लग गई जब पुलिस ने चेकिंग के दौरान 1 कार को रोक कर तलाशी ली तो कार से 5 किलो गांजा 47 ग्राम चरस 3 अवैध असलहा 49 कारतूस और एक गुप्ती बरामद हुई।

गोमती नगर पुलिस द्वारा कार में सवार अजगैन उन्नाव के रहने वाले कृपा नारायण कुशवाहा उर्फ अंबरनाथ व शाही खैरात खाना टूरियागंज बाजार खाला के रहने वाले शाहरुख हुसैन को गिरफ्तार कर लिया गया।

मयूरपंखी का पौधा लगाने से होती धन की वर्षा, चमकती है किस्मत

पुलिस ने कार को रोकने का प्रयास किया

पुलिस द्वाराआज सहारा ओवर ब्रिज के पास रूटीन चेकिंग की जा रही थी तभी पुलिस को एक जेन कार के शीशों पर काली फिल्म लगी नजर आई तो पुलिस ने कार को रोकने का प्रयास किया इस दौरान कार चला रहे व्यक्ति ने पुलिस से बचने के लिए भागने का प्रयास किया लेकिन मुस्तैद पुलिस कर्मियों ने कार को भागने का मौका नहीं दिया और चारों तरफ से घेर कर कार को रोक लिया। पुलिस ने जब कार रोक कर कार की तलाशी ली तो होश उड़ गए। कार के अंदर से भारी मात्रा में गांजा हुआ अवैध असलहे बरामद होना अपने आप में एक बड़ा मामला माना जा रहा है।

तो क्या किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे अपराधी ?

पुलिस अब ये पता लगाने का प्रयास कर रही है कि कृपा नारायण कुशवाहा और शाहरुख हुसैन के पास से बरामद गांजा इन लोगों को किसने दिया था और इनके पास से बरामद हुए असलहे इनके पास कहां से आए।

दोनों युवक नशे का कारोबार तो करते ही थे

कहीं ऐसा तो नहीं कि यह दोनों अपराधी अवैध लोगों से किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे जबकि माना जा रहा है कि गांजा चरस और असलहों के साथ पकड़े गए दोनों युवक नशे का कारोबार तो करते ही थे। पुलिस अब यह पता लगाने का प्रयास भी करेगी की गिरफ्तार किए गए कृपा नारायण कुशवाहा और शाहरुख हुसैन को इतनी बड़ी मात्रा में गांजा उपलब्ध कराने में इनके और कितने साथी इनके गिरोह में शामिल हैं।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button