एटा: गौशाला में बड़ी संख्या में मर रहीं है गाय

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में पूरे प्रदेश में गायों के लिए गौशालाएं बनवाईं गयी है और उनकी देखरेख खान पान के सारे इंतजाम करने को कहा गया है।

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में पूरे प्रदेश में गायों के लिए गौशालाएं बनवाईं गयी है और उनकी देखरेख खान पान के सारे इंतजाम करने को कहा गया है। पूरे प्रदेश में इसको सर्वोच्च वरीयता का विंदु माना जाता है परंतु फिर भी संबंधित अधिकारियों की घोर लापरवाही के चलते एटा जनपद के अलीगंज देहात के आजम नगर में संचालित गौ आश्रय स्थल इस कदर बद इन्तजामी का शिकार है कि यहां बड़ी संख्या में गाये मर रहीं है।

उनका रख रखाव ठीक से न होने के के कारण वे अत्यंत कमजोर हो गयी हैं। कमजोरी की वजह से एक बार गिर जाने पर वे उठ नही पातीं। आस पास के लोगों का कहना है कि यहाँ बड़ी संख्या में गायें मर रहीं है उनकी सुध लेने वाला कोई नही है।

ये है एटा जनपद की अलीगंज तहसील स्थित सरकारों गौ आश्रय स्थल जो पूर्व में अव्यवस्थाओं की शिकार थी और पिछले वर्ष इसको किसी तरह चालू करवाकर इसका तत्कालीन जिला अधिकारी सुखलाल भारती ने विधायक अलीगंज सत्यपाल सिंह राठौर की अध्यक्षता में लोकार्पण किया था। इसके बाद समझा जा रहा था कि इसकी व्यवस्थाएं सुधरेंगी परंतु इसकी हालत बद से बदतर होती चली गयी।

वर्तमान में आलम ये है कि इस गौ शाला में पानी भरा हुआ है, खाने को पर्याप्त  चारा नही और यहां बिजली की भी समस्या है।बदइंतजामी का आलम ये है कि यहां बड़ी संख्या में गाये मरने को मजबूर है। गायों की स्थिति ये है कि वे कमजोरी के कारण गिर पड़तीं हैं और फिर उठ नही पातीं तड़प तड़प कर दम तोड़ देतीं हैं।

आस पास के लोगों का कहना है कि जो गायें मर जातीं हैं उनको वहीं आस पास के खेतों में गाड़ दिया जाता है। गौ शाला के अंदर भी बड़ी संख्या में हड्डियां पड़ी हुई देखीं जा सकती हैं।  कई बार ग्रामीणों ने संबंधित अधिकारियों से गायों की दुर्दशा की शिकायत की पर किसी ने कोई ध्यान नही दिया।

इस गौशाला के पड़ोस में ही रहने वाले बुजुर्ग रोशन लाल बताते हैं कि यहाँ गायों की स्थिति बहुत खराब है। 300/400 गायें इसमे थी। और गायें आती जाती रहती हैं। इसमे 300 से ऊपर गायें मर चुकी हैं। मरी हुई गायों को गौ शाला के पीछे गाड़ दिया जाता है। ये गायें खाने पीने की कमी के कारण मर रहीं हैं। यहाँ छाया की भी कमी है,इनको पानी मिल नही पता है।

इस गौ शाला की दुर्दशा के बारे में जब अलीगंज के एसडीएम से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस अस्थायी गौशाला की तहसीलदार को भेज कर जांच कराई थी।ये सही है कि इस गौशाला की स्थिति सही नही है।इसकी सूचना मीडिया के माध्यम से मुझे मिली थी। मैंने डिप्टी सीवीओ को भेजा है। पानी बिजली की समस्या है।जो भी दोषी है उसपर कार्यवाही के लिए उच्च अधिकारियों को लिखेंगे। मैंने बीडीओ और डिप्टी सीवीओ को कहा है कि यदि इसमे कोई भी ऐसी घटना होती है तो उसका डिस्पोजल उससे लगी 60 बीघा जमीन में पर्याप्त दूरी पर कराया जाए वहीं पर न किया जाए।इसके लिए इसका शख्ती से पालन कराएंगे।

रिपोर्ट- विकास दुबे

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button