IPL 2020 Qualifier 1: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 57 रनों से दी मात, ऐसा रहा मुकाबला

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम ने आईपीएल 2020 (IPL 2020) के पहले क्वलिफायर मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ 57 रनों से जीत दर्ज की।

मुंबई की टीम इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ईशान किशन (नॉटआउट 55), सूर्यकुमार यादव (51) और हार्दिक पांड्या (नॉटआउट 37) की ताबड़तोड़ पारी के चलते 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 200 रनों बनाए। जवाब में दिल्ली की टीम इस लक्ष्य का पीछा करते हुए मार्कस स्टोयनिस (65) और अक्षर पटेल (42) की पारियों के बावजूद 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 143 रन ही बना सकी।

रोहित ने मैच के बाद एक प्रेसवार्ता मे कहा, दिल्ली एक बहुत अच्छा पक्ष है, उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है। इसलिए, हमें उम्मीद नहीं थी कि यह ऐसा होगा लेकिन आपको हमारे दोस्तों को श्रेय देना होगा। शुरुआती विकेटों को झटकना सबसे महत्वपूर्ण रहा।

उन्होंने कहा, हम जानते हैं कि बड़े मैचों में रन महत्वपूर्ण होते हैं, चाहे कोई भी परिस्थिति हो। आप बोर्ड पर रन बनाते हैं, विपक्ष टीम पर हमेशा अतिरिक्त दबाव होता है। इसके अलावा, हमारी गेंदबाजी भी बहुत अच्छी रही है। उन्होंने कहा, टीम के समग्र प्रदर्शन को देखकर अच्छा लगा। आज हम जिस तरह से खेले वह बिल्कुल सही था।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button