ISIS में शामिल होना चाहती है डीयू की पूर्व छात्रा, पिता ने मांगी एनआईए से मदद

नई दिल्ली। आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) की क्रूरतापूर्ण खबरें तो रोजाना पढ़ते हैं लेकिन अभी जो खबर है वह बेहद हैरान कर देने वाली है| सेना के एक रिटायर्ड अफसर की बेटी आतंकी संगठन आईएस में शामिल होना चाहती है| 25 वर्षीय इस हिंदू युवती के पिता भारतीय सेना के रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल हैं। रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट यह युवती तीन साल पहले पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए ऑस्ट्रेलिया गई थी। वहां रहकर उसने अपनी पढ़ाई पूरी की, लेकिन जब वह वापस अपने घर लौटी तो उसमें परिजनों को काफी बदलाव देखने को मिले।
एक रिपोर्ट के अनुसार, रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल की बेटी जब आस्ट्रेलिया से लौटकर वापस आई तो पिता को अपनी पुत्री की गतिविधियों पर कुछ शक हुआ। खुफिया सूत्रों के अनुसार उसके पिता ने नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (एनआईए) को बताया। यह जानकारी मिलने के बाद एनआईए ने इंटेलीजेंस ब्यूरो से सम्पर्क किया। अब यह मामला इंटेलीजेंस ब्यूरो देख रहा है।
आईबी के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार सेना के रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल को गलती से पुत्री के कम्प्यूटर में कुछ इंटरनेट कम्युनिकेशन मिल गए थे। उन्होंने एनआईए को बताया कि उनकी पुत्री आईएस में कथित भर्ती करने वालों के सम्पर्क में हैं और इस संगठन में शामिल होने के लिए सीरिया जाने वाली है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस हिंदू युवती ने शायद इस्लाम कबूल कर ऑस्ट्रेलिया के रास्ते सीरिया जाने की योजना बनाई थी। अब एनआईए हर हाल में छात्रा की मदद कर उसे पूर्व की स्थिति में लाने में जुट गई है।
गौरतलब है कि आतंकी संगठन आईएस में हाल के दिनों में भारत के युवाओं की दिलचस्पी बढ़ी है। इसके मद्देनजर केंद्र सरकार की ओर से भी कई ऐहतियाती कदम उठाए गए हैं। पिछले दिनों ही आईएस से जुड़ने जा रहे 10 भारतीय युवकों को दुबई एयरपोर्ट से वापिस भेजा गया था। इन 10 में से दो हिंदू युवक भी थे। साथ ही एक महिला को भी दुबई से वापिस भारत भेजा गया था।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]